35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लोग घायल, पांच रिम्स रेफर

दुर्घटना. घाघरा के सलगी टेंवा डोड़हा के समीप बस व ट्रक में हुई टक्कर घाघरा के सलगी टेंवा डोड़हा के पास बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी़ इसमें बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गये़ घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स […]

दुर्घटना. घाघरा के सलगी टेंवा डोड़हा के समीप बस व ट्रक में हुई टक्कर
घाघरा के सलगी टेंवा डोड़हा के पास बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी़ इसमें बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गये़ घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया़ अन्य घायलों का इलाज घाघरा व विशुनपुर में चल रहा है़
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के सलगी टेंवा डोड़हा के समीप बस व बॉक्साइट ट्रक की सीधी भिड़ंत में 30 लोग घायल हो गये. इनमें पांच लोगों का घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया़ शेष घायलों का इलाज घाघरा व बिशुनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सरिता बस (जेएच01बीक्यू-7281) रांची से नेतरहाट की ओर जा रही थी. इसी दौरान घाघरा थाना क्षेत्र के सलगी टेंवा डोड़हा के समीप सामने से आ रहे बॉक्साइट ट्रक (जेएच01एच-5824) से बस की सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय मुखिया राजू उरांव ने घटना की सूचना घाघरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी राजेंद्र रजक दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में घायल हुए लोग
रांची कोकर के फादर जीवन कुजूर, सेहल के परमेश्वर यादव, बदरी प्रसाद गुप्ता, विनोद सिंह व सूरजमल राम गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद इन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है.
वहीं कुड़ के अंगनु भगत, बिशुनपुर के बेरनाथ केरकेट्टा, रिमिश उरांव, मिरसा एक्का, कलश देवी, बसंती देवी, कुन देवी, बिशुनपुर अंचल के कर्मी प्रकाश केरकेट्टा, कोटाम की एतवारी देवी, चोरमुंडा के जजरियुस आइंद, रांची बीजूपाड़ा की अंजेला खलखो, चान्हो के योगेंद्र प्रजापति, महुआडांड़ के राजमोहन सिंह, बदरी प्रसाद गुप्ता, फूलमनी देवी, बसंत उरांव, जितिया उरांव, नजमुल बीबी, विनोद उरांव, राजभवन सिंह सहित अन्य घायलों का इलाज गुमला, घाघरा व बिशुनपुर अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें