Advertisement
गुड़गांव से गुमला की बेटी मुक्त
गुमला : गुड़गांव में बेची गयी गुमला की बेटी को मुक्त करा लिया गया है. पुलिस व शक्तिवाहिनी के प्रयास से एक घर से लड़की को मुक्त कराया गया है. अभी उसे शक्तिवाहिनी अपने संरक्षण में रखे हुए है. लड़की का घर पालकोट प्रखंड के कोंडेकेरा सुंदरडीह गांव है. शक्तिवाहिनी के ऋषिकांत ने गुमला सीडब्ल्यूसी […]
गुमला : गुड़गांव में बेची गयी गुमला की बेटी को मुक्त करा लिया गया है. पुलिस व शक्तिवाहिनी के प्रयास से एक घर से लड़की को मुक्त कराया गया है. अभी उसे शक्तिवाहिनी अपने संरक्षण में रखे हुए है.
लड़की का घर पालकोट प्रखंड के कोंडेकेरा सुंदरडीह गांव है. शक्तिवाहिनी के ऋषिकांत ने गुमला सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह से संपर्क कर लड़की को मुक्त कराने की जानकारी दी है. वहीं लड़की के परिजनों को खोजने के लिए कहा है, ताकि लड़की को गुमला लाकर उसके परिजनों को सौंपा जा सके. अलख सिंह ने कहा कि लड़की के घर का पता करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
गायब लड़कियां रांची से मिली
गुमला के गिंडरा व ढिढौली गांव से गायब पुष्पा व सरिता को खोज लिया गया है. दोनों लड़कियां रांची से मिली. मंगलवार को समाज सेवी उपेंद्र कुमार गिरी के साथ परिजन रांची गये और दोनों लड़कियों को लेकर गुमला पहुंचे. सीडब्ल्यूसी ने बताया कि दोनों लड़कियों एक साथ गायब हुई थी. परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद दोनों लड़कियों को रांची से खोज कर निकाला गया.
लड़का-लड़की को पकड़ा
गुमला पुलिस ने बस पड़ाव से सिंधु टोपनो व मो कलाम को पकड़ा है. ये लोग कहीं भागने के लिए बस पड़ाव के पास बैठे हुए थे, तभी गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़ कर थाना ले आयी. परिजनों को बुला कर दोनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement