गुमला : भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाध्यक्ष ने ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड का भ्रमण किया.
उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं व दवाओं के संबंध में जानकारी ली. ओपीड़ी के निरीक्षण में हड्डी व शिशु रोग विशेषज्ञ को छोड़ कर महिला ओपीडी खाली था. जिलाध्यक्ष ने सीएस डॉ जेपी सांगा से मोबाइल पर संपर्क कर अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया और व्यवस्था में सुधार की मांग की.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था लचर होने की शिकायत बराबर मिल रही थी. चिकित्सक एक बजे ही ओपीडी से उठ जाते है, जिसके कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले मरीज बिना दिखाये लौट जा रहे है. मौके पर सावित्री मेहता, राजेश खन्ना, दिनेश कुमार, सुकरा उरांव, बिनोद कुमार, हरिदास राम सहित कई लोग मौजूद थे.