Advertisement
चाट बनाने में देरी हुई, तो गोली चलायी
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के पीपल चौक के समीप रविवार की शाम गोली चालन की घटना में फुचका विक्रेता तेतरू गोप बाल-बाल बच गया. गोली नहीं लगने पर हमलावरों ने उसे पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. इस संबंध में तेतरू ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में कहा […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के पीपल चौक के समीप रविवार की शाम गोली चालन की घटना में फुचका विक्रेता तेतरू गोप बाल-बाल बच गया. गोली नहीं लगने पर हमलावरों ने उसे पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. इस संबंध में तेतरू ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में कहा कि मैं पीपल चौक के समीप चाट-फुचका का ठेला लगाता हूं. रविवार की शाम करीब सात बजे मकसूद मियां व दीपक उर्फ दीपू सिंह ठेले के पास पहुंचे. चार प्लेट चाट बनाने को कहा़ चाट बनाने में देर होने पर मकसूद मुझसे उलझ पड़ा.
इसी दौरान मकसूद ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दी, लेकिन गोली मिस फायर हो गयी. इससे बाद मकसूद ने पिस्तौल के बट से मार कर उसे घायल कर दिया़ गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों को जुटता देख दोनों हमलावर फरार हो गये. मंसूर मियां ने केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मिस फायर हुई गोली को बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement