Advertisement
बेहतर प्रदर्शन करें तीरंदाज: केडी सिंह
तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए आठ खिलाड़ियों का दल बोकारो रवाना जिप उपाध्यक्ष व डीएसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया गुमला : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में बोकारो के बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 27 से 29 मई तक बिरसा मुंडा तीरंदाजी प्रतियोगिता का […]
तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए आठ खिलाड़ियों का दल बोकारो रवाना
जिप उपाध्यक्ष व डीएसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया
गुमला : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में बोकारो के बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 27 से 29 मई तक बिरसा मुंडा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ इस प्रतियोगिता के लिए गुमला से आठ तीरंदाजों का चयन हुआ है. चार बालक वर्ग व चार बालिका वर्ग के खिलाड़ी हैं. बालक वर्ग में शिवा राम, शिवशंकर लकड़ा, तिसमा खड़िया व अजीत उरांव तथा बालिका वर्ग में अंजना टोप्पो, चांदनी कुमरी, अंजू उरांव व सोनी कुमारी शामिल हैं.
मंगलवार को तीरंदाजी संघ गुमला के बैनर तले कोच अंकिता तिवारी व मुकेश कुमार तथा टीम मैनेजर सिलास टोप्पो के साथ खिलाड़ियों का दल बोकारो के लिए रवाना हुए. जिला परिषद उपाध्यक्ष केडी सिंह, डीएसपी कपिंद्र उरांव व जिला होमगार्ड के पदाधिकारी प्रवीण तिवारी ने जीत की शुभकामनाओं के साथ खिलाड़ियों को रवाना किया. इससे पूर्व अतिथियों ने टारगेट में तीर चला कर अपनी निशानेबाजी दिखायी और बेहतर निशानेबाजी के लिए खिलाड़ियों को कई टिप्स दिये.
मौके पर केडी सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा के कारण ही जिले की पहचान है. इस पहचान को खिलाड़ियों को हमेउत्साहवर्द्धन शा बरकरार रखना है. उन्होंने तीरंदाजों से कहा कि अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें. डीएसपी कपिंद्र उरांव ने खिलाड़ियों को टिप्स दिये़ कहा : निशाना लगाने के लिए एकाग्रता व ध्यान जरूरी है. प्रवीण तिवारी ने भी खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धन किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement