Advertisement
राशन कार्ड को लेकर हंगामा
गुमला : राशन कार्ड की मांग को लेकर रायडीह प्रखंड की कांसीर पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर, गुमला में हंगामा किया. कांसीर के कोयनारटोली, गम्हारटोली, जादी, मुरूमकेला, टांगरटोली, जमगई व मड़इकोना सहित विभिन्न टोला व गांवों के सैकड़ों ग्रामीण राशन कार्ड की मांग को लेकर जुलूस के रूप में […]
गुमला : राशन कार्ड की मांग को लेकर रायडीह प्रखंड की कांसीर पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर, गुमला में हंगामा किया. कांसीर के कोयनारटोली, गम्हारटोली, जादी, मुरूमकेला, टांगरटोली, जमगई व मड़इकोना सहित विभिन्न टोला व गांवों के सैकड़ों ग्रामीण राशन कार्ड की मांग को लेकर जुलूस के रूप में गुमला डीसी का घेराव करने पहुंचे थे. समाहरणालय परिसर पहुंचने पर डीएसओ (जिला आपूर्ति पदाधिकारी) विनोद शंकर मिश्र ने सभी ग्रामीणों को रोक लिया और समस्या के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि नया राशन कार्ड देने के नाम पर छह माह पहले पुराने राशन कार्ड को जमा कर लिया गया.
इधर, छह माह गुजरने के बाद भी अभी तक नया राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. गत छह माह से राशन सामग्री भी नहीं मिल रहा है. छह माह के अंतराल में राशन कार्ड के लिए चार बार फार्म जमा कर चुके हैं. राशन सामग्री नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है.
गांव के राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री की कालाबाजारी की जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही राशन कार्ड और राशन सामग्री नहीं मिलेगी, तो आंदोलन किया जायेगा. डीएसओ ने एक सप्ताह के अंदर समस्याअों के समाधान का आश्वासन दिया. डीएसओ ने कहा कि कई जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है.
सभी जरूरतमंदों का कार्ड बनेगा. मौके पर श्यामसुंदर पांडा, बिरसु सिंह, रामदेव सिंह, मरियानुस लकड़ा, सुबास बेक, विजय दास, दीपक दास, राम, दयाल एक्का, प्रतिमा देवी, जिरमइत देवी, सुमन बाड़ा, सेराज खान, जयवंती टोप्पो, अमिता बबली टोप्पो, धरमदासी तिर्की, सुशीला बेक, बिरसमनी देवी, बसंती कुमारी, अमोनी बाड़ा, सिलबेस्टर एक्का, दुलारी बेक, शांति देवी, राजेश टोप्पो, अरविंद तिग्गा, रीना गुप्ता, फूलकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement