Advertisement
तीन वाहन फूंके, चार को पीटा
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के विमरला माइंस में गुरुवार की रात पीएलएफआइ के हथियारबंद उग्रवादियों ने जम कर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने कंपनी के दर्जनों लोगों को घंटों बंधक बनाये रखा़ क्लर्क, सुपरवाइजर व फोरमैन को बंदूक के बट से पीटा. मारपीट से घायल क्लर्क बीसी भट्टाचार्य की स्थिति नाजुक है. उसे रांची रेफर […]
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के विमरला माइंस में गुरुवार की रात पीएलएफआइ के हथियारबंद उग्रवादियों ने जम कर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने कंपनी के दर्जनों लोगों को घंटों बंधक बनाये रखा़ क्लर्क, सुपरवाइजर व फोरमैन को बंदूक के बट से पीटा. मारपीट से घायल क्लर्क बीसी भट्टाचार्य की स्थिति नाजुक है. उसे रांची रेफर कर दिया गया. उग्रवादियों ने तीन गाड़ी, चार नये टायर व रसोई घर को जला दिया. मालवाहक पिकअप गाड़ी जल कर राख हो गयी.
हाइवा व लोडर गाड़ी को आंशिक क्षति पहुंची है. रसोई घर में तोड़फोड़ करने के बाद उसे फूंका. खाने-पीने का पूरा सामान जल कर स्वाहा हो गया. उग्रवादियों ने ड्रम में गोली मार कर उसमें रखे तीन हजार लीटर डीजल को बहा दिया. 12 से 13 राउंड हवाई फायरिंग भी की़ इससे मजदूरों में दहशत है. बालाजी कंपनी के लोगों के अनुसार, घटना में 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह को पुलिस विमरला माइंस गयी.
विमरला माइंस में काम बंद
पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर राजन ने परचा छोड़ा है, जिसमें बिना अनुमति माइंस में काम नहीं करने की चेतावनी दी गयी है़ बिना अनुमति काम शुरू करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है़ उग्रवादियों की धमकी के बाद बालाजी कंपनी ने विमरला माइंस में काम बंद कर दिया है.
300 मजदूर बेरोजगार
माइंस में काम बंद कराने से 300 कर्मचारी व मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. शुक्रवार को बॉक्साइट उठाने ट्रक गये, लेकिन डर से बिना बॉक्साइट लिये लौट गये़ मजदूर भी काम नहीं कर रहे हैं. इधर, उग्रवादियों की पिटाई से घायल सुपरवाइजर हरेंद्र सिंह, शैलेंद्र झा, फोरमैन पंकज झा व अन्य मजदूरों ने कहा कि पूरी रात दहशत में गुजरा है. उग्रवादियों ने करीब दो घंटे तक उत्पात मचाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement