Advertisement
माइंस बंद, कामगारों का रोजगार छिना
दहशत. पीएलएफआइ उग्रवादियों के उत्पात से डर-सहमे हैं लोग पीएलएफआइ उग्रवादियों ने विमरला माइंस में धावा बोला़ उन्होंने न सिर्फ वहां के कर्मचारियों को पीटा, बल्कि तीन गाड़ियों में आग भी लगा दी़ काम बंद करा दिया. उग्रवादियों के उत्पात से कर्मचारी डरे-सहमे हैं. काम बंद होने से अब उन्हें रोजगार की चिंता भी सताने […]
दहशत. पीएलएफआइ उग्रवादियों के उत्पात से डर-सहमे हैं लोग
पीएलएफआइ उग्रवादियों ने विमरला माइंस में धावा बोला़ उन्होंने न सिर्फ वहां के कर्मचारियों को पीटा, बल्कि तीन गाड़ियों में आग भी लगा दी़ काम बंद करा दिया. उग्रवादियों के उत्पात से कर्मचारी डरे-सहमे हैं. काम बंद होने से अब उन्हें रोजगार की चिंता भी सताने लगी है़
घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड के विमरला गांव में ग्रामीणों के आंदोलन व वोट बहिष्कार के बाद प्रशासन की पहल से छह माह पहले विमरला माइंस शुरू हुआ था, ताकि स्थानीय लोगों को माइंस में रोजगार मिल सके.
बालाजी कंपनी द्वारा माइंस शुरू करने पर स्थानीय स्तर के 300 लोगों को रोजगार मिला था, लेकिन गुरुवार की रात को उग्रवादियों के उत्पात के बाद सभी मजदूरों का काम छिन गया. एक बार फिर मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से माइंस शुरू कराने की मांग की है. हालांकि शुक्रवार की सुबह को घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि काम बंद नहीं होगा. पुलिस के अधिकारियों ने माइंस के लोगों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली.
20-25 की संख्या में आये थे उग्रवादी
विमरला माइंस में उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. इसकी जानकारी जैसे ही प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि को हुई, तो वे अहले सुबह विमरला गांव पहुंचे. वहां दहशत का माहौल था.
गाड़ी व टायर से धुआं उठ रहा था. सभी मजदूर व कर्मचारी इधर-उधर बैठे थे. परिचय देने पर कंपनी के लोग व मजदूरों ने गुरुवार की रात की घटना बतायी. सुपरवाइजर हरेंद्र, शैलेंद्र व फोरमैन पंकज ने कहा कि 20-25 की संख्या में पहुंचे उग्रवादियों ने चारों तरफ से घेर लिया था. इसके बाद सो रहे सभी लोगों को उठाया. उठते ही सभी को बंधक बना लिया, फिर नाम पूछ पूछ कर मारपीट करने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद जाने से पहले उग्रवादियों ने तीन परचा छोड़ा, जिसे दीवार पर चिपकाने के लिए कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement