30 गुम 30 में चोरी की जानकारी देते घर मालिक प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के चेटर सरनाटोली में फल विक्रेता के घर से भीषण चोरी हुई है. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने श्याम सुंदर प्रसाद के घर घुसकर आठ लाख 20 हजार रुपये के समान व नकद राशि की चोरी कर ली. जिस समय चोरों ने चोरी की. उस समय घर पर कोई नहीं था. सभी लोग एक शादी समारोह में गये हुए थे. बुधवार की सुबह घर लौटे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली. इस संबंध में श्याम सुंदर प्रसाद ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि वे 29 अप्रैल की शाम छह बजे सपरिवार घर में तालाबंद कर शादी समारोह में शामिल होने खोरा गांव गये थे. जहां से बुधवार की सुबह लौटने पर मेरे घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही घर में प्रवेश करने पर घर के अलमीरा व बक्सा टूटा हुआ पाया. वहीं अलमीरा से सोने का पत्नी का मंगलसूत्र, तीन कान की बाली, गला का सोने का दो चैन, दो नाक का, कान का दो जोड़ा झुमका, चांदी का तीन पायल सहित घर में नगद रखे कुल एक लाख 20 हजार रुपये गायब पाया. उन्होंने इस निमित अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

