17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज लेकर की थी बेटी की शादी

हादसा. रघुनाथ गोप की मौत से सदमे में हैं परिवार के लोग गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी रघुनाथ गोप होटल चला कर परिवार की जीविका चलाता था. रघुनाथ की मौत से परिवार पर दुखों कापहाड़ टूट पड़ा है. गुमला : गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी रघुनाथ गोप की मौत से उसके परिवार पर […]

हादसा. रघुनाथ गोप की मौत से सदमे में हैं परिवार के लोग
गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी रघुनाथ गोप होटल चला कर परिवार की जीविका चलाता था. रघुनाथ की मौत से परिवार पर दुखों कापहाड़ टूट पड़ा है.
गुमला : गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी रघुनाथ गोप की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 15 दिन पहले रघुनाथ ने अपनी बेटी मधु कुमारी की शादी की थी़ तीन बेटी व दो बेटा के पिता रघुनाथ गोप के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बेटी की शादी उसने कर्ज लेकर की थी़
परिजनों के अनुसार, अस्पताल के सामने रघुनाथ का एक होटल है़ इसी होटल से घर का खर्चा चलता है़ बुधवार को रघुनाथ ने दुकान नहीं खोली था. गुरुवार की सुबह को दुकान खोली, लेकिन ट्रैक्टर से दब कर उसकी माैत हो गयी़
लोगों ने कहा : गुमला में कम उम्र के बच्चे गाड़ी चलाते हैं. जिस कारण इस प्रकार की घटना घट रही है. इधर, चेंबर के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर पैसा लेकर नो इंट्री में शहर में गाड़ी प्रवेश कराने का आरोप लगाया है. कहा है कि शहर में जाम भी पुलिस की वजह से लगता है. स्कूल के समय वाहन शहर में घुस जाते हैं.
चेंबर सहयोग के लिए आगे आया: हादसे के बाद गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स की भूमिका सराहनीय रही. हादसे में रिक्शा चालक राजकिशोर दास के दोनों पैर चूर हो गये हैं. डॉक्टरों ने कहा है दोनों पैर काटने पड़ सकते हैं.
मामले की जानकारी जब चेंबर कार्यकारिणी को हुई, तो चेंबर के लोग सहयोग के लिए आगे आये. चेंबर अध्यक्ष अनमोल कुमार गुप्ता व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु केसरी ने बताया कि घायल राजकिशोर के इलाज के लिए चेंबर ने 10 हजार रुपये की सहायता की है़ वहीं घायल को रांची भेजने की पूरी व्यवस्था की गयी है.
इधर, मृतक के परिवार को प्रशासन द्वारा तत्काल में पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी़ मौके पर अनमोल गुप्ता, हिमांशु केसरी, मेघा आनंद, मो सब्बू, मनीष कुमार हिंदुस्तान, विकास सिंह, हरजीत सिंह, अमित महेश्वरी, राजेश कुमार सिंह व राजेश कुमार गुप्ता सहित कई लोग थे. इधर, चेंबर के हिमांशु केसरी ने प्रशासन से मांग की है कि नो इंट्री का सख्ती से पालन हो, क्योंकि देखा जा रहा है कि नो इंट्री के समय वाहन शहर में घुस जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें