Advertisement
शादी से लड़की का इनकार
गुमला : गुमला बस पड़ाव व थाना में प्रेम -प्रसंग के एक मामले में हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अभी लड़का व लड़की को गुमला सदर थाना में रखा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर थाना बुलाया है. परिजनों […]
गुमला : गुमला बस पड़ाव व थाना में प्रेम -प्रसंग के एक मामले में हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अभी लड़का व लड़की को गुमला सदर थाना में रखा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर थाना बुलाया है. परिजनों के आने के बाद ही लड़का व लड़की को थाना से छोड़ा जायेगा. जानकारी के अनुसार, अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के भिखमपुर गांव की रीता कुमारी (बदला हुआ नाम) रांची स्थित दीपाटोली में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रही थी.
वह एक बस में बैठ कर जारी से गुमला पहुंची. उसी बस में रीता का प्रेमी चैनपुर प्रखंड के रामपुर गांव के विष्णु कुमार था. जैसे ही गुमला बस पड़ाव में बस रुकी, विष्णु बस से उतरने के बाद उसने रीता को भी उतारने लगा. इस पर रीता रोने लगी. यह देख कर आसपास के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस बस पड़ाव पहुंच कर दोनों को थाना ले आयी. लड़की ने कहा कि रीता उसकी गर्ल फ्रेंड है. दोनों में लंबे समय से प्रेम -प्रसंग है. बहुत जल्द दोनों की शादी होने वाली है. लड़का ने कहा कि वह शादी करेगा तो रीता से किसी और से नहीं. वह रांची बिना बताये जा रही थी. इसलिए उसे गाड़ी से उतार रहा था. इधर, लड़की ने कहा कि विष्णु उसका दोस्त है. पहले वह उससे प्यार करती थी. अब वह विष्णु से कोई संबंध नहीं रखना चाहती है. रीता ने विष्णु से शादी करने की बात से इनकार कर दिया है.
मिठू गोप के घर कुर्की जब्ती
गुमला. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठू गोप के केसीपारा गांव स्थित घर पर पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की. एसआइ मोहम्मद रफीउद्दीन ने मिठू गोप के घर से सामान जब्त कर लिया है. यहां बता दें कि मिठू गोप फरार उग्रवादी है. उस पर गुमला थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं. कई बार वह पुलिस मुठभेड़ में बच निकला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement