Advertisement
रसोइया ने मानदेय मांगा तो निकाल दिया स्कूल से
गुमला : गुमला जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 60 रसोइयों व संयोजिकाओं को बिना कारण बताये पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ रसोइयों व संयोजिकाओं को सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया कि काम करने के एवज में सरकार द्वारा जो मानदेय की राशि निर्धारित की गयी […]
गुमला : गुमला जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 60 रसोइयों व संयोजिकाओं को बिना कारण बताये पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ रसोइयों व संयोजिकाओं को सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया कि काम करने के एवज में सरकार द्वारा जो मानदेय की राशि निर्धारित की गयी है, उस राशि की मांग की थी.
इस संबंध में जिला रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ की जिला अध्यक्ष ने डीसी से शिकायत की है. आवेदन देकर जिन रसोइयों व संयोजिकाओं को बिना कारण हटाया गया है, उन्हें पुन: विद्यालय में बहाल करने और बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की है.
बताया गया कि राजकीय मध्य विद्यालय झिकिरमा पालकोट की सुबासी डांग व सुमित्रा देवी ने वर्ष 2008 में मानदेय की मांग की थी. जिस कारण उन्हें विद्यालय से निकाल दिया गया. इसी तरह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरिया की रसोइया अंजू देवी, बिरसी देवी, यशोदा देवी तथा उच्च विद्यालय लोहड़ा की रसोइया मीना देवी, सिलीना कुजूर को मानदेय राशि के भुगतान के लिए खाता नंबर व वीओ नहीं दिया जा रहा है.
वर्ष 2013 से अब तक मानदेय भुगतान भी नहीं हुआ है. वहीं राउमवि कसिरा की रसोइया सावित्री देवी, फुलेश्वरी देवी, गीता देवी, अध्यक्ष मेघू साहू, राउवि जोरेया की संयोजिका सुरजी देवी, इंद्रो देवी, कलावती देवी, रामवि नगर परहाटोली की कलेश्वरी देवी, रौशन बीबी, आशा तिग्गा, हसीना देवी, मुनकुंवैर देवी, राप्रवि जिलिंगा की संयोजिका तोरण देवी, रसोइया रामी देवी, प्रोजेक्ट कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय लिटाटोली की रसोइया सुशांति देवी, संयोजिका सह रसोइया चुमानी उराइन, रामवि गढ़टोली के सकलदेव सिंह, आरसी प्राथमिक विद्यालय बोंडेकेरा की रसोइया शांति होरो, रामवि रमा की रसोइया सुमित्रा देवी, नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरटोली की रसोइया फुलमनी देवी, उमवि बेंदुवाकोना की रसोइया भानुमति देवी, आरसी मध्य विद्यालय भागीटोली की रसोइया तीलसा कुजूर, नव प्राथमिक विद्यालय ठोठीपाठ की रसोइया मुफित उरांव, रामवि सिलाफारी की रसोइया पुष्पा देवी, उप्रावि छुड़ाटोली गुमला-2 की रसोइया सुमरीत देवी, चटकपुर की रसोइया मरिया गोरेती एक्का, विलासी एक्का, बालक बारडीह की कांति बेक, सुनीता बेक, भलेरिया कुजूर, त्योति तिग्गा, उवि असरो की तारा केरकेट्टा, दिव्या मिंज, आरसी बालक विद्यालय बारडीह की रसोइया, राजकीयकृत मध्य विद्यालय कमलपुर जारी की रसोइया, आरसी मध्य विद्यालय मालम नवाटोली रसोइया की लुसिया टोप्पो, सिलमा लकड़ा, अलमा लकड़ा, राप्रावि हर्रा टिनटांगर की चांदो देवी, राबामवि चैनपुर की संध्या देवी, इला देवी, पूनम देवी, रामवि समदरी की तारामणि देवी, हीरामुनी उरांव, हकाजाम की सालो देवी, सिरबीया कुजूर, आरसीप्रावि बोंडेकेरा की शांति होरो, रामवि होंजोर की ललिमा केरकेट्टा, बसिया की सुनीता मांझी, रामवि द्वारसेनी बसिया की रोजमनी टोपनो, रामवि कुम्हरिया की विनायी अनिमा उराइन, राजकीयकृत मध्य विद्यालय गढ़ाटोली की मुन्नी देवी, राप्रावि हाकजांग की सालो देवी, आरसी प्राथमिक विद्यालय बोंडेकेरा की यमुना देवी आदि रसोइयों को विद्यालय से वर्ष 2010 में ही निकाल दिया गया है. लेकिन निकाले जाने के बाद अभी तक मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएसइ को कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement