21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन दें, 15 दिन में काम मिलेगा

डीसी ने बीडीओ व बीपीओ के साथ की बैठक, कहा उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन में जिले के बीडीओ के साथ बैठक की़ बैठक में काम मांगो अभियान पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया़ अभियान को हर हाल में सफल बनाने को कहा, ताकि पलायन पर अंकुश लग सके़ गुमला : गुमला जिले के […]

डीसी ने बीडीओ व बीपीओ के साथ की बैठक, कहा

उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन में जिले के बीडीओ के साथ बैठक की़ बैठक में काम मांगो अभियान पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया़ अभियान को हर हाल में सफल बनाने को कहा, ताकि पलायन पर अंकुश लग सके़

गुमला : गुमला जिले के मजदूरों के लिए खुशखबरी है. अब काम की तलाश में मजदूरों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. मजदूरों को बस अपने संबंधित प्रखंड में प्रखंड प्रशासन के पास आवेदन जमा करना है.

आवेदन जमा करते ही मजदूर को एक जॉब कार्ड दिया जायेगा और इसके 15 दिन के अंदर काम मिलेगा. इसके लिए डीसी श्रवण साय ने बुधवार को विकास भवन में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ के साथ बैठक की, जहां उक्त आशय का निर्देश दिया़ काम मांगों अभियान के तहत आयोजित इस बैठक में शुरू से लेकर अंत तक मजदूरों को काम देने और उनकी मजदूरी भुगतान पर चर्चा चली. डीसी ने सभी बीडीओ को कहा कि 30 अप्रैल तक प्रखंड स्तर पर बैठक कर लें. बैठक में अभियान के सफल क्रियान्वयन और मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनायें और काम करें. वहीं पीएमआरडीएफ, सीएफटी व एसआरडी सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों को भी इससे संबंधित प्रशिक्षण दें, ताकि जिले के मजदूर रोजगार की तलाश में इधर-उधर न भटकें. इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह रोजगार दिवस भी मनाना है.

रोजगार दिवस का आयोजन ऐसे स्थान पर करें, जहां लोगों की भीड़ जमा हो और इसके बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी जा सके़ मजदूर दिवस कार्यक्रम के दौरान मजदूरों की शिकायतें भी सुने और त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या को दूर करें. डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी अपने काम को सिर्फ काम की तरह नहीं, बल्कि एक जिम्मेवारी की तरह करें. काम मांगों अभियान का मूल उद्देश्य मजदूरों को लाभान्वित करना है. मजदूर दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी से लेकर, आम जनता, मजदूर, जनप्रतिनिधि सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के दौरान ही सक्रिय मजदूरों का बैंक में खाता खुलवायें.

जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि रोजगार के अभाव में मजदूर बाहर पलायन करने को विवश हो जाते हैं, लेकिन काम मांगों अभियान से मजदूरों को लाभ होगा. उन्हें काम के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. मजदूर हित के लिए काम है. काम पारदर्शी और ईमानदारी से करें. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें