Advertisement
गुमला जिले में 3705 चापानल खराब
गुमला : गुमला जिले में जल संकट को देखते हुए डीसी श्रवण साय ने पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को आपात बैठक की. डीसी ने पीएचइडी के इइ से पूछा : आखिर पानी की समस्या क्यों है? उन्होंने कहा : बार बार पानी संकट की शिकायत मिल रही है. समस्या दूर करें. कम […]
गुमला : गुमला जिले में जल संकट को देखते हुए डीसी श्रवण साय ने पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को आपात बैठक की. डीसी ने पीएचइडी के इइ से पूछा : आखिर पानी की समस्या क्यों है? उन्होंने कहा : बार बार पानी संकट की शिकायत मिल रही है. समस्या दूर करें.
कम से कम खराब पड़े चापानलों की मरम्मत तो करायें. इसपर इइ त्रिभुवन बैठा ने कहा कि गुमला जिले में 15923 चापानल हैं, इसमें 3705 चापानल खराब हैं, जिनकी मरम्मत हो रही है़
कारीगर कम होने से मरम्मत कार्य में दिक्कत हो रही है. इसपर डीसी ने कहा कि विभाग के पास पहले से जितने कारीगर हैं, उससे काम लें. इसके अलावा अलग से चार गैंग और तैयार करें, जो खराब चापानलों की मरम्मत करेंगे. बैठक में बताया गया कि नये चापानल जिले में लगाने हैं, उसका टेंडर निकाला गया है. सभी ब्लॉक में बोरिंग का काम चल रहा है. अभी तक जनशिकायत के तहत 702 लोगों ने खराब पड़े चापानल बनाने की मांग की है, जिसमें 625 लोगों की शिकायतों को दूर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement