Advertisement
बेटे नहीं देते हैं खाना हमें वृद्धावस्था पेंशन दिलवा दो डीसी बाबू
गुमला : बेटों द्वारा खाना-खुराक सही से नहीं दिये जाने से आहत वृद्ध दंपती मंगनू उरांव (80) व छवैन उरांइन (75) मंगलवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे़ वे वृद्धावस्था पेंशन देने की मांग कर रहे थे़ समाहरणालय पहुंचने पर उन लोगों ने देखा कि सभी सरकारी कार्यालय बंद है. इस पर आराम करने के […]
गुमला : बेटों द्वारा खाना-खुराक सही से नहीं दिये जाने से आहत वृद्ध दंपती मंगनू उरांव (80) व छवैन उरांइन (75) मंगलवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे़ वे वृद्धावस्था पेंशन देने की मांग कर रहे थे़ समाहरणालय पहुंचने पर उन लोगों ने देखा कि सभी सरकारी कार्यालय बंद है.
इस पर आराम करने के लिए समाहरणालय परिसर स्थित पेड़ की छाया में बैठ गये. वहीं प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा बात करने पर वृद्ध दंपत्ति ने बताया कि वे लोग बेटों द्वारा अनदेखी किये जाने से आहत हैं. वृद्धावस्था पेंशन की मांग को लेकर डीसी से मिलने आये थे, लेकिन सभी कार्यालय बंद है.
इस दौरान प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि महावीर जयंती की छुट्टी के कारण कार्यालय बंद है. इस पर वृद्ध दंपत्ति निराश हो उठे़ कहा हमारे पांच बेटे हैं, जिसमें चार की शादी हो चुकी है. सभी कमाते हैं, लेकिन खाना-खुराक सही से नहीं देते हैं. डीसी से वृद्धावस्था पेंशन की मांग को लेकर मिलने आये, तो वे भी नहीं मिले. अब जाये, तो किसके पास. सुदूर गांव से आये हैं. वृद्धावस्था के कारण आने-जाने में भी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement