:: सिसई की महिला टीम विजयी 27 गुम 14 में, विजेता टीम के खिलाड़ी साथ में कॉलेज के शिक्षक.प्रतिनिधि, सिसईदो अलग-अलग महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार राज्य की दो महिला टीम को सिसई के बीएन जालान कॉलेज की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. साथ ही सिसई प्रखंड सहित पूरे गुमला जिला व झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. गत दिनों 24 नवंबर को बिहार राज्य के मसौढ़ी पटना में बृजलाल प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें सिसई के बीएन जालान कॉलेज की महिला खिलाड़ियों ने इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल टीम मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इससे पूर्व बोकारो के थर्मल मैदान में आयोजित तारकेश्वर महतो महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में इन्हीं खिलाड़ियों ने बिहार राज्य के खगड़िया जिला स्थित मानसी की टीम को 2-1 से पराजित कर चैंपियन बनी. सिसई टीम में कप्तान सोनी केरकेट्टा, सुषमा बारला, सुचिता तिर्की, जौरी टोप्पो, नीलमनी तिर्की, महारंगिया कुमारी, रौशनी कुजूर, ललिता कुमारी, सुनीता उरांव, सुशीला कुमारी, रजनी कुमारी, मोनिका उरांव, संजीव कुमारी, शकुंतला उरांव व प्रियंका कुमारी शामिल हैं. दोनों स्थानों पर टीम की खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. शुक्रवार को खिलाड़ियों ने दोनों ट्रॉफी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएस तिवारी को सौंपा. खिलाड़ियों की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित डॉ मजहर इमाम, डॉ इंद्रजीत सिंह, खेल प्रभारी सलमान अली, कमलेश उरांव सहित कॉलेज परिवार ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
:: सिसई की महिला टीम विजयी
:: सिसई की महिला टीम विजयी 27 गुम 14 में, विजेता टीम के खिलाड़ी साथ में कॉलेज के शिक्षक.प्रतिनिधि, सिसईदो अलग-अलग महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार राज्य की दो महिला टीम को सिसई के बीएन जालान कॉलेज की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. साथ ही सिसई प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement