23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: ड्यूटी नहीं करने पर कार्रवाई होगी : डीसी

::: ड्यूटी नहीं करने पर कार्रवाई होगी : डीसी द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस.27 गुम 2 में डीसी, एसपी, डीडीसी, अरुण व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाडीसी दिनेशचंद्र मिश्र चुनाव ड्यूटी नहीं करनेवाले पदाधिकारी व मतदानकर्मियों से काफी नाराज हैं. शुक्रवार को केओ कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीसी ने कड़े तेवर में […]

::: ड्यूटी नहीं करने पर कार्रवाई होगी : डीसी द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस.27 गुम 2 में डीसी, एसपी, डीडीसी, अरुण व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाडीसी दिनेशचंद्र मिश्र चुनाव ड्यूटी नहीं करनेवाले पदाधिकारी व मतदानकर्मियों से काफी नाराज हैं. शुक्रवार को केओ कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीसी ने कड़े तेवर में कहा है कि जो मतदानकर्मी पैसा लेकर ड्यूटी नहीं किये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहले चरण में 56 मतदानकर्मी बिना सूचना के गायब थे. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर उचित जवाब नहीं मिला तो एफआइआर कराया जायेगा. उन्होंने द्वितीय चरण के चुनाव पर कहा कि 28 नवंबर को कामडारा, बसिया व भरनो में वोटिंग होगी. सुबह सात से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा. वोटिंग की पूरी तैयारी हो गयी है. मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है. 28 नवंबर की सुबह को सभी कर्मी कलस्टर से बूथ पहुंचेंगे. इसी दिन वोटिंग करा कर वापस भी आयेंगे. भरनो, बसिया व कामडारा के कुछ इलाके पहाड़ी क्षेत्र है. पहाड़ी व जंगल इलाके के गांवों में कुछ बूथ बने हैं जो अतिसंवेदनशील है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी, एएसपी पवन कुमार सिंह, बसिया डीएसवी बच्चनदेव कुजूर, गुमला डीएसपी कपिन्दर उरांव, बसिया इंस्पेक्टर जेएस मुरमू सहित कई लोग थे.पॉलिटिकल अवेयरनेस ज्यादा है : एसपीएसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि कुछ गांवों में पीएलएफआइ का गढ़ है. वहीं तीन दिन पहले ही पुलिस पार्टी पहुंच गयी है. ताकि वोटिंंग के दिन किसी प्रकार का विघ्न न पड़े और शांतिपूर्ण वोटिंग हो सके. उन्होंने कहा कि भरनो व बसिया प्रखंड में पॉलिटघ्ल अवेयरनेस ज्यादा है. इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग ज्यादा होगी. पूरा प्रयास रहेगा कि फ्री एंड फेयर चुनाव हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें