लीड ::6:::: प्रभात एक्सक्लुसिव : दिल्ली में बिकने से बची आठ लड़कियां रांची रेलवे स्टेशन से बरामद हुई लड़कियां. तस्कर फरारअपने ही रिश्तेदार सभी लड़कियों को बेचने ले जा रहे थे27 गुम 1 में मुक्त करायी गयी लड़कियां.दुर्जय पासवान, गुमलागुमला की आठ लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. सभी की उम्र 10 से 17 साल तक है. रेलवे चाइल्ड लाइन रांची की पहल से लड़कियों को शुक्रवार को गुमला लाया गया. उन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पूछताछ के बाद लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. लड़कियों ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष जो बयान दिया है, वह चौंकानेवाला है. लड़कियों को उनके ही रिश्तेदार काम दिलाने के बहाने बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. दलालों के चंगुल से मुक्त एक लड़की गुमला के एक बड़े नेता व जिला परिषद सदस्य की चचेरी बहन है. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तागरेन पन्ना सभी लड़कियों से एक-एक कर पूछताछ की है. इसमें कई गंभीर मामले सामने आये हैं. इसकी जांच की जा रही है. मुक्त हुई लड़कियों से बयान लेने के बाद मानव तस्करों के खिलाफ आहतू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. मुक्त हुई लड़कियों में गुमला की दो, घाघरा की तीन, कामडारा की तीन व डुमरी की एक लड़की है. इस प्रकार मुक्त हुई लड़कियांरेलवे चाइल्ड लाइन रांची की निर्मला एडलिन खेस व गीता कुमारी ने बताया कि किसी लड़की को दो दिन तो किसी को तीन दिन पहले मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. सभी को तस्करों द्वारा रांची स्टेशन से ट्रेन पर बैठा कर लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे थे. जब कम उम्र की लड़कियों को देखा गया, तो उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि उन्हें काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया जा रहा है. लड़कियों को दिल्ली ले जानेवाले तीन दलाल भाग निकले. एक दलाल संजु मुंडा को पुलिस ने पकड़ा था, पर उसे थाने से छोड़ दिया गया.भाई, बहन व नाना ही तस्कर कामडारा की गुड़िया (बदला हुआ नाम) ने बताया कि पिता का निधन हो गया है. छोटा भाई व मां घर में है. गरीब हैं. इस कारण संजु मुंडा के कहने पर दिल्ली जा रहे थे. संजु रिश्ते में नाना है. गुमला की मनी व रंजीता ने बताया कि निशु लकड़ा दिल्ली ले जा रही थी. निशु दिल्ली में ही रहती है. उसने कहा था कि दिल्ली में अच्छा काम मिलेगा. बहकावे में आकर जा रहे थे. मनी गुमला के एक जिला परिषद सदस्य की चचेरी बहन है. कामडारा की रेखा व सुमन ने बताया कि चचेरी बहन कष्टी उन्हें दिल्ली ले जा रही थी. सुमन ने कहा : घर में वह अकेले बड़ी बहन है. साझा में खेतीबारी कर परिवार की जीविका चल रही है. घाघरा की टीना व सिमरन ने कहा कि अपना सगा भाई सुरजू मांझी उन्हें दिल्ली कमाने के लिए ले जा रहा था.तीन दिन पहले रांची रेलवे स्टेशन से सभी लड़कियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. इन्हें प्रेमाश्रय में रखा गया था. इसके बाद गुमला लाया गया. अभी लड़कियों का बयान लिया जा रहा है. बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी.तागरेन पन्ना, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी
लीड ::6:::: प्रभात एक्सक्लुसिव : दल्लिी में बिकने से बची आठ लड़कियां
लीड ::6:::: प्रभात एक्सक्लुसिव : दिल्ली में बिकने से बची आठ लड़कियां रांची रेलवे स्टेशन से बरामद हुई लड़कियां. तस्कर फरारअपने ही रिश्तेदार सभी लड़कियों को बेचने ले जा रहे थे27 गुम 1 में मुक्त करायी गयी लड़कियां.दुर्जय पासवान, गुमलागुमला की आठ लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. सभी की उम्र 10 से 17 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement