:7::::: झामुमो की बार्गेन राजनीति, कशमकश में दल कांग्रेस पर दबाव, समर्थन मान कर चल रही है कांग्रेसझाविमो के बंधु तिर्की भी झामुमो का देख रहे हैं रास्ता ब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो ने प्रत्याशी नहीं देने का एलान किया है़ उपचुनाव के बहाने झामुमो ने कांग्रेस पर दबाव बनाया है़ कांग्रेस को समर्थन के नाम पर बार्गेन की राजनीति हो रही है़ झामुमो ने प्रत्याशी भले ही नहीं दिया है, लेकिन समर्थन का पत्ता नहीं खोल कर दलों की बेचैनी बढ़ा दी है़ कांग्रेस का दावा है कि झामुमो, यूपीए का पार्ट है़ ऐसे भी उसका समर्थन स्वाभिवक रूप से माना जा सकता है़ वहीं झाविमो से चुनाव लड़ रहे बंधु तिर्की ने भी झामुमो से समर्थन के लिए हाथ बढ़ाया है़ श्री तिर्की भी झामुमो का रास्ता देख रहे है़ं झाविमो नेताओं ने भी झामुमो से समर्थन मांगा है़ झाविमो राजद-जदयू के सहारे झामुमो को अपने साथ करने की रणनीति पर काम कर रहा है़ झाविमो के नेताओं ने लोहरदगा में राजद-जदयू से समर्थन मांगा है़ बहरहाल लोहरदगा उपचुनाव में गैर भाजपा फोल्डर में जो भी तसवीर बने, लेकिन यह साफ है कि झामुमो के दबाव की राजनीति में दल फंसे है़ं झामुमो पूरे चुनाव तक तटस्थ रह सकता है़ नामांकन में शामिल होने का प्रस्ताव हेमंत ने खारिज कियाकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व लोहरदगा में प्रत्याशी सुखदेव भगत ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी़ श्री भगत ने हेमंत सोरेन से नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया था़ कांग्रेस की दलील थी कि झामुमो नेता नामांकन में शामिल होंगे, तो अच्छा संदेश जायेगा़ वह गंठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कारगर साबित होंगे़ झामुमो नेता हेमंत ने कांग्रेस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने नामांकन में शामिल होने में असमर्थता जतायी़ लोहरदगा में मजबूत कड़ी है चमरालोहरदगा विधानसभा में झामुमो नेता चमरा लिंडा मजबूत कड़ी है़ं चमरा लिंडा की पैठ इस इलाके में है़ ऐसे में झामुमो का समर्थन हासिल करनेवाले प्रत्याशी को चमरा का साथ मिल सकता है़ चमरा वर्तमान परिस्थिति में प्रभावी साबित हो सकते है़ं क्या कहते हैं प्रत्याशीझामुमो हमारा नेचुरल एलायंस है : सुखदेवकांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा है कि झामुमो से हमारा नेचुरल एलायंस है़ हम प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में भी काम कर रहे है़ं इनके सांसद दिल्ली में यूपीए के साथ है़ं ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि झामुमो चुनावी अभियान में हमारे साथ शामिल होगा़ झामुमो के साथ हमारी बातचीत चल रही है़ हमें इनका पूरा साथ मिलेगा़ हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी झामुमो से बात कर रहा है़ हमने झामुमो का साथ निभाया, अब उनकी बारी : बंधुझाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कहा है कि हमने हमेशा झामुमो का साथ दिया है़ शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने से लेकर हेमंत सोरेन को राज्यसभा भेजने और मुख्यमंत्री बनाने तक में साथ दिया. शिबू सोरेन नौ दिन के लिए मुख्यमंत्री बने हों या फिर आगे उन्होंने पद संभाला, मैं हमेशा साथ रहा़ राज्यसभा में भी बिना शर्त समर्थन दिया था़ अब झामुमो की बारी है़ झाविमो और झामुमो साथ आ जाये, तो झारखंड की राजनीति की दिशा बदल जायेगी़ मैं झामुमो से समर्थन की उम्मीद करता हू़ं
BREAKING NEWS
:7::::: झामुमो की बार्गेन राजनीति, कशमकश में दल
:7::::: झामुमो की बार्गेन राजनीति, कशमकश में दल कांग्रेस पर दबाव, समर्थन मान कर चल रही है कांग्रेसझाविमो के बंधु तिर्की भी झामुमो का देख रहे हैं रास्ता ब्यूरो प्रमुख, रांची लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो ने प्रत्याशी नहीं देने का एलान किया है़ उपचुनाव के बहाने झामुमो ने कांग्रेस पर दबाव बनाया है़ कांग्रेस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement