दूसरे चरण : पूर्व जीप सदस्यों की प्रतिष्ठा दावं पर उप प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य भी जिला परिषद सदस्य के लिये भाग्य आजमा रहे हैरविकांत साहू, सिमडेगाजिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कई पूर्व जिला परिषद सदस्य की प्रतिष्ठा दावं पर है. जानकारी के मुताबिक जलडेगा प्रखंड में रोजालिया शांता कंडुलना पूर्व में जिला परिषद सदस्य थी. वे इस बार भी जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में है. रोजालिया शांता कंडुलना का मुकाबला दिलावर बड़ाइक व जोनसन कंडुलना से बताया जा रहा है. जलडेगा प्रखंड से इस बार सुजन जोजो भी चुनाव मैदान में है. बोलबा प्रखंड में बिरसा मांझी की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. बिरसा मांझी पूर्व में बोलबा से ही जिला परिषद का चुनाव जीते थे. चुनाव जीतने के बाद श्री मांझी जिला परिषद उपाध्यक्ष भी बने. इस चुनाव में बिरसा मांझी का मुकाबला बिरेंद्र मांझी से बताया जा रहा है. बोलबा से श्यामसुंदर बड़ाइक, नवीन कुल्लू, जोन तिर्की, अलबर्ट सोरेंग भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. ठेठइटांगर प्रखंड को दो भाग में बांट दिया गया है. पूर्व भाग से छह प्रत्याशी जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व में उपप्रमुख्य रहे कृष्णा बड़ाइक पूर्व भाग से जिला परिषद सदस्य के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. कृष्णा बड़ाइक का मुकाबला जेम्स लुगून से बताया जा रहा है. जेम्स लुगून पूर्व में जोराम पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं. पूर्व भाग से अहलाद केरकेट्टा, तारसियूस लुगून, नियरजन जोजो, प्रीतम कंडुलना भी चुनाव लड़ रहे हैं. ठेठइटांगर पश्चिमी भाग से पूर्व में जिप सदस्य रह चुकी अनिता कुजूर की प्रतिष्ठा दावं पर है. पश्चिमी भाग से अनिता कुजूर का मुकाबला कांति केरकेट्टा से बताया जा रहा है. इस क्षेत्र से रीता आईंद भी चुनाव मैदान में अपना किस्मत आजमा रही हैं. बांसजोर प्रखंड में पूर्व जिप सदस्य पुष्पा समद की प्रतिष्ठा दावं पर लग गयी है. यहां पर पुष्पा समद का मुकाबला प्रेमशिला देवी व विमला बागे से बताया जा रहा है. इस सीट से अमीत हर्षीता देवी, रोशनी कुल्लू भी किस्मत आजमा रही है. जिला परिषद के सभी प्रत्याशी प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जिले के ठेठइटांगर पूर्वी व पश्विमी, बांसजोर, जलडेगा व बोलबा प्रखंड में 28 नवंबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
BREAKING NEWS
दूसरे चरण : पूर्व जीप सदस्यों की प्रतष्ठिा दावं पर
दूसरे चरण : पूर्व जीप सदस्यों की प्रतिष्ठा दावं पर उप प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य भी जिला परिषद सदस्य के लिये भाग्य आजमा रहे हैरविकांत साहू, सिमडेगाजिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कई पूर्व जिला परिषद सदस्य की प्रतिष्ठा दावं पर है. जानकारी के मुताबिक जलडेगा प्रखंड में रोजालिया शांता कंडुलना पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement