14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7:::: पाहन दंपती के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े

लीड ::7:::: पाहन दंपती के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े फोटो एलडीजीए 15 प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी व अन्य.लोहरदगा. पुस्तैनी जायदाद के बंटवारे को लेकर पाहन दंपती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पाहन दंपती की हत्या के मामले में सदर प्रखंड के कैमो पतराटोली […]

लीड ::7:::: पाहन दंपती के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े फोटो एलडीजीए 15 प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी व अन्य.लोहरदगा. पुस्तैनी जायदाद के बंटवारे को लेकर पाहन दंपती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पाहन दंपती की हत्या के मामले में सदर प्रखंड के कैमो पतराटोली निवासी मनी पहान पिता स्व लेदा पहान, अनिता कुमारी पिता मनी पहान एवं सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरकी निवासी कालिन्दर साहू पिता श्रवण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में एसपी कार्तिक एस ने गिरफ्तार आरोपियों को पेश करते हुए बताया कि 19 नवंबर को कोयला टोली में स्थित खेत में कैमो पताराटोली निवासी करणा पहान एंव उनकी पत्नी पुन्नु पहनाइन की हत्या टांगी से काट कर कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक करणा पाहन के पुत्र विदेश पाहन के फर्द बयान पर सदर थाना कांड संख्या 207 भादवि की धारा 302,201,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी थी. घटना का उद्भेदन पतरा टोली के मनी मुंडा उर्फ मनी पाहन के गिरफ्तारी के बाद हुआ. जायदाद बंटवारा एवं गृह कलह से हिस्सेदार अनिता कुमारी क्षुब्ध रहती थी. इस सबंध में अनिता ने मुरकी गांव के कालिन्दर साहू से सम्पर्क कर गांव के ही कुख्यात अपराधकर्मी से पंद्रह हजार रुपये में पाहन दंपती की हत्या करने के लिए तैयार किया था. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिल कर 19 नवंबर की रात्रि में घटना को अंजाम दिया था. हत्या की सुपारी कलिन्द्र साहू के माध्यम से बयाना के तौर पर पहली किस्त 10 हजार रुपये भिजवाया गया था. बाकी पांच हजार रुपये बाद में देने की बात कही गयी थी. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावे एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशीष महली, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें