लीड :4::::: कमांडर मिठू गोप को मिला जीवनदान तीन घंटे तक पुलिस ने गांव में अभियान चलाया24 गुम 8 में जानकारी देते एसपी व पीछे खड़े गिरफ्तार नक्सली.प्रतिनिधि, गुमलापीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठू गोप को सोमवार की रात को जीवनदान मिला. पुलिस ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जब गुमला के केसीपारा गांव की घेराबंदी की. बैठक कर रहे नक्सली भागने लगे. बताया जा रहा है कि पुलिस के ठीक सामने से मिठू भाग निकला. लेकिन पुलिस उस पर गोली नहीं चलायी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब मिठू भाग रहा था, तो यह स्पष्ट नहीं था कि वह मिठू ही था. पुलिस को लगा कि गांव का कोई ग्रामीण है. इस कारण पुलिस ने उस पर फायरिंग नहीं की. अंधेरा भी था. इस कारण मिठू व डबलू सिंह पुलिस से बच कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने रात को तीन घंटे तक केसीपारा व आसपास के गांव में छापामारी अभियान चलाया. ऐसे पुलिस ने भाग रहे एक युवती समेत छह लोगों को पकड़ा है. पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि केसीपारा गांव के लालमोहन उरांव, लहैर साहू व चरकू साहू पीएलएफआइ का दस्ता सदस्य हैं. इसलिए पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इन्हीं लोगों के पास से पुलिस ने राइफल व गोली बरामद की है. वहीं अन्य दो ग्रामीण व एक युवती को पुलिस ने पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया.गुप्त सूचना पर कार्रवाई की : एसपीएसपी भीमसेन टुटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के नक्सली केसीपारा गांव में बैठक कर रहे हैंं. इस सूचना के बाद कोबरा-203 बटालियन व जिला बल के जवान केसीपारा गांव पहुंचे. पुलिस को देखकर नक्सली इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान तीन नक्सलियों को पकड़ा गया. अभियान में कोबरा-203 के इंस्पेक्टर वीएस तिवारी, एसआइ बबलू बेसरा व गुमला थाना की पुलिस थी.परिजनों ने कहा : सभी बेकसूर हैंपुलिस द्वारा तीन लोगों को जेल भेजे जाने पर ग्रामीणों ने कहा कि तीनों बेकसूर हैं. पीएलएफआइ से उनका कोई संबंध नहीं है. लालमोहन की मां मांजो उराइंन ने कहा कि उसका बेटा गाय चराता है. घर में रहता है. नक्सली संगठन से उसका कोई सरोकार नहीं. लहैर की बहन पार्वती कुमारी ने कहा कि मां-पिता का निधन हो गया है. अभी एक माह पहले ही लहैर पंजाब से कमा कर आया है और उसे पुलिस पकड़ ली. वह नक्सली नहीं है. चरकू की बहन कबली देवी ने कहा कि उसका भाई नक्सली नहीं है. पुलिस उसे गलती से पकड़ ली. पारस से मिलने आयी थी : खुशबूनक्सलियों के साथ पुलिस ने खुशबू कुमारी को पकड़ा है. बाद में उसे छोड़ दिया गया. खुशबू ने बताया कि वह पारस से मिलने आयी थी. पारस से उसकी शादी हुई है. पारस ने केसीपारा में पैसे लेने के लिए बुलाया था. लेकिन पारस नहीं आया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यहां बता कि दें कि पारस का घर बसिया है. वह पीएलएफआइ का एरिया कमांडर है.
BREAKING NEWS
लीड :4::::: कमांडर मिठू गोप को मिला जीवनदान
लीड :4::::: कमांडर मिठू गोप को मिला जीवनदान तीन घंटे तक पुलिस ने गांव में अभियान चलाया24 गुम 8 में जानकारी देते एसपी व पीछे खड़े गिरफ्तार नक्सली.प्रतिनिधि, गुमलापीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठू गोप को सोमवार की रात को जीवनदान मिला. पुलिस ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जब गुमला के केसीपारा गांव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement