लीड ::5::: खिड़की तोड़ कर लाखों की चोरी चोरी से पूर्व अपराधियों ने शराब पी थीफोटो फाईल 23 एसआईएम 12, इसी अालमीरा से जेवरात की चोरी की गयी. 13 छानबीन करते थाना प्रभारी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगा शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में खिड़की तोड़ कर लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुतािबक नीचे बाजार स्थित साहू मुहल्ला निवासी शशि प्रसाद के घर में रात को दो से तीन बजे के बीच में एक कमरे की खिड़की में लगे ग्रील को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. घर में कोई नहीं था़ कमरा के बगल के अलावा अन्य कमरों में लोग सो रहे थे़ घर के लोगों ने खटखटाहट की आवाज सुनी़ किंतु उन्हें लगा कि गोहाल में गाय के कारण अावाज आ रही है़ दो से से तीन बजे के बीच लगभग दो से तीन की संख्या में चोरों ने खिड़की में लगे ग्लास को तोड़ कर अंदर झांक कर देखा़ घर के अंदर कोई नहीं था़ चोर इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर गये़ घर के अंदर रखे अालमीरा को खोल कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवरात को चुरा कर फरार हो गये़ घटना की सूचना सुबह में थाना प्रभारी रण विजय शर्मा को दी गयी़ सूचना मिलते ही वे शस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपरािधयों ने शराब पी थीचोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व अपरािधयों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खेत में बैठ कर शराब पिया था़ घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर शराब पीने के साक्ष्य पाये गये़ इधर चोरों द्वारा लगातार साहू मुहल्ला में चोरी का प्रसास किया जा रहा है़ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम भी दिया जा चुका है़ मुहल्ले के लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है़ तोड़ा गया ग्रील घर से थोड़ी दूरी पर स्थित खेत से मिला़
BREAKING NEWS
लीड ::5::: खिड़की तोड़ कर लाखों की चोरी
लीड ::5::: खिड़की तोड़ कर लाखों की चोरी चोरी से पूर्व अपराधियों ने शराब पी थीफोटो फाईल 23 एसआईएम 12, इसी अालमीरा से जेवरात की चोरी की गयी. 13 छानबीन करते थाना प्रभारी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगा शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में खिड़की तोड़ कर लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली़ घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement