20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7::: नर्विरिोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र

लीड ::7::: निर्विरोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र फोटोफाइल:12एसआइएम:15-प्रमाण देते एसडीओसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में परचा दाखिल करनेवाले सात पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उक्त सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्विरोध पंचायत समिति सदस्यों में ठेठइटांगर […]

लीड ::7::: निर्विरोध सात पंसस को मिला प्रमाण पत्र फोटोफाइल:12एसआइएम:15-प्रमाण देते एसडीओसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में परचा दाखिल करनेवाले सात पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उक्त सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्विरोध पंचायत समिति सदस्यों में ठेठइटांगर प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत से रेखा मिंज, कोरोमियां (एक से सात)पंचायत से उदय बरला, कोरोमियां (आठ से 14) पंचायत से राजेश डुंगडुंग, मेरोमडेगा पंचायत से रजनी बागे, केरया (आठ से 14) पंचायत से राहिल बागे, जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला(आठ से 14) से सेबेयानी ग्रेस कुल्लू एवं कुटुंगियां पंचायत से दिनेश मांझी शामिल हैं. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकरी उमा शंकर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें