30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:11:::: तृतीय चरण : अंतिम दिन 142 नामांकन

:11:::: तृतीय चरण : अंतिम दिन 142 नामांकन चतुर्थ चरण : सिसई, घाघरा व बिशुनपुर के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू. 12 गुम 22 में नामांकन कराते उम्मीदवार12 गुम 23 में नामांकन करने जाते जगदीश12 गुम 24 में नामांकन करने पहुंचे रोशन12 गुम 25, 26, 27 व 28 में प्रत्याशी प्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव […]

:11:::: तृतीय चरण : अंतिम दिन 142 नामांकन चतुर्थ चरण : सिसई, घाघरा व बिशुनपुर के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू. 12 गुम 22 में नामांकन कराते उम्मीदवार12 गुम 23 में नामांकन करने जाते जगदीश12 गुम 24 में नामांकन करने पहुंचे रोशन12 गुम 25, 26, 27 व 28 में प्रत्याशी प्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, वार्ड व पंसस के कुल 142 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. अब 14 से 16 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों के स्क्रूटनी और 19 नवंबर को नाम वापसी के लिए तिथि निर्धारित है. इसके बाद उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. जिला परिषद के आठ नामांकन जिला परिषद : जिला परिषद के लिए रायडीह से सलीम टोप्पो, रौशन मिंज, जगेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, गाब्रियल खाखा, डुमरी से निर्मला कुजूर, भलेरिया उरांव तथा जारी से बसंती एक्का ने गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. रायडीह : मुखिया के नौ नामांकन रायडीह प्रखंड क्षेत्र से मुखिया के लिए कोंडरा पंचायत से शोभा उरांव, परसा से वेतिला बाखला, अनिता मिंज, पिबो से कमल भगत, नुनांती देवी, केमटे से मंजरी कुजूर, नवागढ़ से दु:खहरण भगत, सिलम से सुति प्रेमा एक्का व केपूर पंचायत से एलिजाबेथ टोप्पो ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. चैनपुर : मुखिया के छह व वार्ड के 35 नामांकन चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए मुखिया के छह और वार्ड के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. अनिल कुमार, सावित्री देवी, किरण तिर्की, तेरेसा खलखो, पूनम तिग्गा व हीरामनी देवी ने मुखिया के लिए नामांकन कराया है. वहीं चैनपुर में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष चैनपुर, रायडीह, डुमरी व जारी प्रखंड के लिए 33 पंसस उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. डुमरी : मुखिया व वार्ड के 47 नामांकन डुमरी में गुरुवार को मुखिया व वार्ड के लिए 47 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. जिसमें मुखिया के लिए उदनी पंचायत से शांति तिग्गा, निर्मला तिग्गा, मंझगांव से प्रकाश कुजूर, कुलदीप तिग्गा, अनूप बाखला, डुमरी से वीरेंद्र भगत, मोहन उरांव, करनी से आरती एक्का, अनिता तिर्की, विनिता टोप्पो, पूणित किंडो, वीरजीत बाखला, फूलदीनियन खाखा और खेतली पंचायत से ब्रजेश कंवर ने नामांकन कराया है. द्वितीय चरण : 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया द्वितीय चरण में भरनो, बसिया और कामडारा में होनेवाले चुनाव से एक जिला परिषद सहित अन्य 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. भरनो प्रखंड क्षेत्र के भरनो उत्तरी से जिला परिषद की उम्मीदवार निराशी देवी, बसिया प्रखंड क्षेत्र के बसिया पंचायत से मुखिया उम्मीदवार गंगई देवी, एतवारी देवी, कुम्हारी पंचायत के उम्मीदवार मुन्नू रैन आइंद, कोनवीर पंचायत के उम्मीदवार यजपाल बारवा, पंसस में बसिया टू की उम्मीदवार नीलम धनवार, ओकबा की सीता देवी, कुम्हारी के नीलांबर सिंह व कलिगा के रौशन टोप्पो तथा वार्ड में बसिया के वार्ड नंबर सात के उम्मीदवार किस्टो प्रसाद व वार्ड नंबर 10 के उम्मीदवार अनिल गुप्ता ने नाम वापस लिया है. इसी तरह कामडारा प्रखंड क्षेत्र के कोंसा पंचायत के पंसस उम्मीदवार बिलासी टोपनो तथा टुरूंडु पंचायत के लालचंद हरिहर व सुधीर देमता ने नाम वापस लिया है. चतुर्थ चरण : पहले दिन 135 नामांकन पत्रों की बिक्रीत्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन की समाप्ति के साथ ही चतुर्थ चरण के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है. चतुर्थ चरण का चुनाव गुमला जिला के सिसई, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड में होना है. इन तीनों प्रखंड क्षेत्रों के लिए पहले दिन जिला परिषद, मुखिया और वार्ड के कुल 135 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. जिसमें जिला परिषद के लिए घाघरा प्रखंड क्षेत्र के लिए तिंबु उरांव व रवींद्र कुमार तथा सिसई प्रखंड क्षेत्र के लिए किरण बाड़ा व सनियारो देवी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. इसी तरह सिसई प्रखंड क्षेत्र के लिए मुखिया के 27 व वार्ड के 24, घाघरा से मुखिया के 41 व वार्ड के लिए 26 तथा बिशुनपुर से मुखिया के सात व वार्ड के छह उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. तृतीय चरण के लिए अभ्यर्थियों का नामांकन 14 नवंबर से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें