घाघरा (गुमला) : डायरिया के प्रभावित ग्राम गुरियाडीह का गुरुवार को सिविल सजर्न डॉ एलएनपी बाड़ा, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, प्रमुख प्रेमी देवी, उप प्रमुख अजय जायसवाल व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह ने दौरा किया.
इसके उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को डायरिया से सजग रहने, बचाव व डायरिया की आशंका होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचाने सहित कई सुझाव दिये. मौके पर उपस्थित सीएस डॉ बाड़ा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे चापाकल का पानी उबाल कर पीने में प्रयोग करें.
अधिकारियों ने गुरियाडीह ग्राम में कार्यरत चिकित्सा टीम से मिल कर डायरिया से संबंधित जानकारी ली. गुरुवार को ग्राम की सहिया के दो बच्चों को डायरिया की चपेट में आने की जानकारी मिली. दोनों बच्चों का कार्यरत चिकित्सा टीम के द्वारा ग्राम में ही इलाज प्रारंभ कर दिया गया है.
स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चों की सेहत में सुधार होने की जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर स्वच्छता विभाग द्वारा गुरियाडीह ग्राम के खराब चापाकल की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस मौके पर डॉ कृष्णा प्रसाद, अशोक कुमार लाल, कैलाश राम, विशाल भेंगरा, गंगाधर लोहरा, शंकर उरांव, विनय कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार साहू, विजय कुल्लू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.