डुमरी : प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में विगत एक माह झारनेट कनेक्शन खराब पड़ा हुआ है. जिसे प्रखंड मुख्यालय में जनहित के विकास के कई कार्य ठप हो गये हैं. झारनेट कनेक्शन खराब होने के कारण डाटा इंट्री व डाटा अपडेट सहित जिला प्रशासन विभाग के कई कार्य ठप पड़ा हुआ है.
इस संबंध में बीडीओ रतन कुमार सिंह ने बताया कि झारनेट कनेक्शन दुरुस्त करने के लिए कई बार बीएसएनएल गुमला से लिखित शिकायत की जा चुकी है.