17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण नहीं, कार्य में विश्वास करता हूं

– गुमला के करौंदा के लिटाटोली में कार्तिक उरांव की जयंती मनी – करौंदा लिटाटोली ग्राम आदर्श गांव बनेगा : हेमन्त सोरेन – बिजली के साथ सौर ऊर्जा से रोशनमय होगा गांव : ऊर्जा मंत्री गुमला : सरकार आपकी है. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि जनता की सरकार हो. मैं भाषण देने में नहीं […]

– गुमला के करौंदा के लिटाटोली में कार्तिक उरांव की जयंती मनी

– करौंदा लिटाटोली ग्राम आदर्श गांव बनेगा : हेमन्त सोरेन

– बिजली के साथ सौर ऊर्जा से रोशनमय होगा गांव : ऊर्जा मंत्री

गुमला : सरकार आपकी है. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि जनता की सरकार हो. मैं भाषण देने में नहीं कार्य करने में विश्वास करता हूं. यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को करौंदा लिटाटोली में स्व कार्तिक उरांव की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.

कहा कि हम सभी यहां इस छोटे से ग्राम में स्व कार्तिक उरांव की जयंती समारोह में उपस्थित हुए हैं. कार्तिक उरांव आदिवासी समुदाय को विश्व पटल पर पहुंचाने का कार्य किया है. वे अपने जीवन में समाज के हित व विकास में कार्य किया. उनकी पहचान विश्व पटल पर है. उस पहचान को बनाये रखने के लिए हम सभी को काफी मेहनत व संघर्ष करने की आवश्यकता है.

आदिवासी समुदाय की पहचान बनाने में वीर शहीद बिरसा मुंडा, स्व कार्तिक उरांव जैसे वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया है. उन्हीं वीर सपूतों ने हमारी आवाज को उस जगह तक पहुंचायी है. इन्हीं सपूतों की वजह से आदिवासी समाज सुरक्षित हो पाया है. हम लोगों ने राज्य में सरकार बनायी है.

सरकार बनाने के बाद काफी कम समय का कार्यकाल मिला है और समस्याएं अनेक हैं. सभी क्षेत्रों में कार्य करने की जरूरत है. कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी हम पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं. इसे बदलने की जरूरत है. श्री सोरेन ने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार होता है तो कार्य खुद ही सुधर जायेगा.

अगर समय मिले तो सुशासन के साथ नया पैमाना खींचने की तैयारी में सरकार है. कार्य योजना के स्तर पर सरकार ने बहुत सारी योजनाओं का चयन किया है. आगामी 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा.

सरकार ने जनता के लिए रांची में जन शिकायत कोषांग कार्यालय खोला है, जहां जनता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. शिकायतें सीधे मेरे स्तर पर निष्पादित किये जाते हैं. करौंदा लिटाटोली ग्राम ऐतिहासिक गांव है. आने वाले समय में आदर्श ग्राम बनेगा. इसके लिए सरकार हर स्तर से प्रयास करेगी. स्व कार्तिक उरांव का गांव ऐतिहासिक धरोहर है. सरकार इसे संजोने को प्रयासरत रहेगी.

मौके पर उपस्थित ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि महान यशस्वी कार्तिक बाबू के साथ मुङो कार्य करने का मौका प्राप्त हुआ. मैं उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. श्री प्रसाद ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव के गांव को बिजली के साथ सौर ऊर्जा से भी रोशन करने की घोषणा की.

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमें बाबा स्व कार्तिक उरांव के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य के प्रति इच्छा शक्ति दृढ़ रख कर कार्य करने की जरूरत है.

तभी मेरे बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. इसके उपरांत मंत्री कार्यक्रम स्थल रवाना हुए. कार्यक्रम स्थल पर स्व कार्तिक उरांव व पत्नी स्व सुमति उरांव के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर स्व कार्तिक उरांव के पैतृक गृह का भ्रमण किया.

इस मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, विधायक कमलेश उरांव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद, शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, चुमनू उरांव, शिव कुमार भगत, उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव, एसपी राकेश बंसल, डीडीसी पुनई उरांव, डीएसपी दीपक कुमार, कैलाश करमाली, दीपक कुमार पांडेय, सदर सलीम खान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें