गुमला : आजसू पार्टी गुमला की बैठक मंगलवार को रौनियार धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुल्लू ने की. बैठक में गुमला जिला के सभी प्रखंडों में पार्टी की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी दी गयी.
लोहरदगा विस के विधायक केके भगत ने कहा कि हम लोगों ने जब झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी थी, तो हमें लाठियां खानी पड़ी थी. हमें अलग राज्य मिल गया, लेकिन अब विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए हम गांधीवादी सिद्धांत अपनायेंगे. पूरे प्रदेश में उपवास व धरना देकर केंद्र सरकार तक अपनी मांग पहुंचायेंगे.
हमने शांतिपूर्ण तरीके से बरही से बहरागोड़ा तक 343 किलोमीटर मानव श्रृंखला तैयार कर इतिहास रचने का काम किया है. हम केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए बाध्य करेंगे. जोखन भगत ने कहा कि महिला समिति मजबूत होगी, तो पार्टी भी मजबूत होगा. बिशुनपुर विस प्रभारी अशोक उरांव ने बिशुनपुर विस में चुनाव की तैयारी पूरी कर लिये जाने की जानकारी दी. बैठक को केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल व केंद्रीय सदस्य रामनंदन साहू ने संगठन के विस्तार के बारे में सुझाव दिया.
इस अवसर पर दिलीपनाथ साहू, मंगल खड़िया, रमेश यादव, अशोक कुमार सिंह, अजय मोती लक्ष्मी, नारायण साहू, गोपीनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, मेघनाथ साहू, बैबुल अंसारी, रामजनम महतो, सुरेंद्र जायसवाल, संदीप साहू, श्याम साहू, विकास साहू, सुरेश सिंह, देवानंद भगत, धनवीर लाल, डबलु खड़िया, गोंदरा खड़िया आदि उपस्थित थे.