चार प्रखंडों में द्वितीय चरण का नामांकन आरंभ फोटो फाइल:30एसाइएम:10-ठेठइटांगर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी,11-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. प्रथम चरण के नामांकन समाप्त होने के साथ ही द्वितीय चरण का नामांकन आरंभ हो गया. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, जलडेगा, बांसजोर व बोलबा प्रखंड में नामांकन होगा. द्वितीय चरण के प्रथम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए बोलबा से बिरसा मांझी व जोन तिर्की, ठेठइटांगर से अनिता कुजूर, कांति केरकेट्टा, जेम्स लुगून, असिसन कंडूलना, बांसजोर से विमला बागे, जलडेगा से जोनसन कंडूलना ने परचा दाखिल किया. ठेठइटांगर प्रखंड में मुखिया पद के लिए सात एवं वार्ड सदस्य के लिए चार प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ हरि उरांव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पर्यवेक्षिका मगदली सोरेंग एवं जेएसएस लुइस तिग्गा, पर्यवक्षिका सुसारी अलिसा पूर्ति उपस्थित थे. जलडेगा में मुखिया के लिए तीन एवं वार्ड सदस्य के लिए एक प्रत्याशी ने परचा भरा. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नागेंद्र तिवारी, सीओ डांगुर कोड़ा, बीसीओ आशुतोष कुमार अंबष्ट, पर्यवक्षिका रूपाश्री बाड़ा, जेएसएस रमेश कुमार, पर्यवेक्षिका शकुंतला मिंज, बांसजोर प्रखंड से मुखिया के लिये एक एवं वार्ड सदस्य के लिए एक प्रत्याशी ने परचा भरा. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ मो आबिद हुसैन, महिला प्रसार पदाधिकारी अलविना डुंगडुंग, कनीय अभियंता कृष्ण कुमार यादव, कनीय अभियंता सुरेश राम, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार रजक उपस्थित थे. बोलबा प्रखंड में मुखिया पद के लिए शशि कला तिर्की ने परचा दाखिल किया. यहां पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी नंदजी राम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीइइओ रामश्रय प्रसाद, कनीय अभियंता विश्वास कुमार सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी मंजु रानी प्रसाद, आपूर्ति निरीक्षक सुकरा उरांव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चार प्रखंडों में द्वितीय चरण का नामांकन आरंभ
चार प्रखंडों में द्वितीय चरण का नामांकन आरंभ फोटो फाइल:30एसाइएम:10-ठेठइटांगर में नामांकन करने जाते प्रत्याशी,11-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. प्रथम चरण के नामांकन समाप्त होने के साथ ही द्वितीय चरण का नामांकन आरंभ हो गया. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, जलडेगा, बांसजोर व बोलबा प्रखंड में नामांकन होगा. द्वितीय चरण के प्रथम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement