Advertisement
चौथा दिन : 311 उम्मीदवारों ने परचा भरा
गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस के लिए 311 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर (शुक्रवार) निर्धारित है. अब प्रत्याशियों में पहले नामांकन कराने की होड़ लगी है. मुखिया : गुमला व पालकोट में […]
गुमला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस के लिए 311 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर (शुक्रवार) निर्धारित है. अब प्रत्याशियों में पहले नामांकन कराने की होड़ लगी है.
मुखिया : गुमला व पालकोट में 71 नामांकन :गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए 47 तथा पालकोट में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सरोज एनी तिर्की के समक्ष 24 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
गुमला में फसिया से सनियारो मिंज, नवाडीह से प्रतिमा कुमारी, टोटो से दिनेश उरांव, अरमई से सुमित्रा कुमारी, कलिगा से गीता देवी, फोरी से गुड़िया उरांव, कोटाम से सरस्वती देवी, असनी से सुनील वासुदेव उरांव, फोरी से मुनी देवी, वृंदा से पुनई उरांव, कलिगा से सुनीता देवी, नवाडीह से पूर्णिमा उरांव, कलिगा से राधिक देवी, करौंदी से निर्मला मिंज, अरमई से लक्ष्मी देवी, कुलाबिरा से पायल देवी, घटगांव से जयराम इंदवार, मुरकुंडा से आशा देवी, घटगांव से वीरेंद्र किंडो, कुम्हरिया से दिलीप उरांव,
तेलगांव से सरोज देवी, कलिगा से कांति देवी, कुम्हरिया से सुरेश तिर्की, नवाडीह से मंजू उरांव, कोटाम से अनिता टोप्पो, कुलाबिरा से ललिता डुंगडुंग, फोरी से कमला देवी, कुम्हरिया से सागर भगत, मुरकुंडा से बिंदेवर तिर्की, सिलाफारी से छोटेया पहान, घटगांव से चमरू उरांव, डुमरडीह से बिरसमनी उरंाव, आंजन से अजय उरंाव, खरका से फूलतिा उरांव, आंजन से भैयाराम उरांव, कुलाबिरा से अंकिता देवी, कोटाम से अनिता उरांव, डुमरडीह से लालो उरांव, खरका से लीला देवी, अंबोवा से कैलाश उरांव, खरका से सीतामुनी उरांव, बसुआ से बालचंद उरांव, कलिगा से सुनीता देवी, फोरी से मानकी देवी, मुरकुंडा से सुखदेव भगत, कोटाम से सोनम देवी व नवाडीह से मंजू टोप्पो तथा पालकोट प्रखंड में बंगरू से एडमन सोरेंग, लक्ष्मण बड़ाइक, पूनम एक्का, कमलेश बारला, नाथपुर से फूलमनी देवी, रीता देवी, तपकारा से जेरोम केरकेट्टा, हाबिल लकड़ा, कुलुकेरा से बीदन गुड़िया, बिलिंगबीरा से मायावती देवी, दक्षिणी पालकोट से निमरोज एक्का, विजय खडि़या, कोलेंग से सुषमा केरकेट्टा, उत्तरी पालकोट से सीतामुनी तिग्गा, डहुपानी से प्रतिमा देवी, सुषमा देवी, उमड़ा से अलिना केरकेट्टा, भगवती देवी, बागेसेरा से मेहंदी देवी, बुधमनी लकड़ा, झिकिरमा से ज्योति लकड़ा, शांति कुल्लू व टेंगरिया से पुरुषोत्तम कुजूर ने परचा दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement