लीड :14::: 322 प्रत्याशियों ने परचा भराजिप सदस्य 20 एवं पंसस के 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया फोटोफाइल:29एसआइएम:10-जिप सदस्य के लिये नामांकन करते पिंकी कुमारी,12-नामांकन करते देवकी देवी,13-नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ संजय सिंधिया व शीला देवीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद के 20 एवं पंचायत समिति सदस्य के 54 प्रत्याशियों सहित कुल 322 उम्मीदवारों ने परचे भरे. जिला परिषद के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उषा मुंडू के समक्ष परचा दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो के कार्यालय में परचा भरा. वहीं मुखिया एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवार अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ एवं सीओ के समक्ष परचा दाखिल किया गया. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड में चुनाव है. उक्त चार प्रखंडों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं. गुरुवार को को जिला परिषद सदस्य के लिए केरसई से संजय सिंधिया, सिमडेगा से शीला देवी, पिंकी कुमारी, देवकी देवी, पाकरटांड़ से जसिंता उरांव व बालमती देवी सहित विभिन्न प्रखंडों से कुल 20 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के लिए सिमडेगा प्रखंड से सात, केरसई प्रखंड से चार, कुरडेग से सात एवं पाकरटांड़ से दो प्रत्याशियों ने परचा भरा. मुखिया के लिए सिमडेगा प्रखंड से 23, पाकरटांड़ प्रखंड से आठ, केरसई से दस एवं कुरडेग से 12 उम्मीदवार ने परचा भरा. वार्ड सदस्य के लिण् सिमडेगा प्रखंड से 56, केरसई प्रखंड से 39, कुरडेग प्रखंड से 59 एवं पाकरटांड़ से 41 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. नामांकन के चौथे दिन परचा भरने को लेकर विशेष रूप से समाहरणालय, एसडीओ कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालयों में काफी गहमागहमी देखी गयी. सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ नामांकन के लिए पहुंचे.
BREAKING NEWS
लीड :14::: 322 प्रत्याशियों ने परचा भरा
लीड :14::: 322 प्रत्याशियों ने परचा भराजिप सदस्य 20 एवं पंसस के 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया फोटोफाइल:29एसआइएम:10-जिप सदस्य के लिये नामांकन करते पिंकी कुमारी,12-नामांकन करते देवकी देवी,13-नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ संजय सिंधिया व शीला देवीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement