25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय घेरा

स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय घेरा अनियमित विद्युत आपूर्ति का किया विरोधफोटोफाइल:29एसआइएम:3-फ्रेंचाइजी कार्यालय को घेरते स्वास्थ्यकर्मी,4-अनियमित विद्युत आपूर्ति से जीवन रक्षक दवाओं को पहुंच रहा नुकसानप्रतिनिधिठेठइटांगर. रेफरल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी धरने पर भी बैठ गये. […]

स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय घेरा अनियमित विद्युत आपूर्ति का किया विरोधफोटोफाइल:29एसआइएम:3-फ्रेंचाइजी कार्यालय को घेरते स्वास्थ्यकर्मी,4-अनियमित विद्युत आपूर्ति से जीवन रक्षक दवाओं को पहुंच रहा नुकसानप्रतिनिधिठेठइटांगर. रेफरल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी धरने पर भी बैठ गये. स्वास्थ्यकर्मी नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि रेफरल अस्पताल के लिए अलग से ट्रांसफारमर का व्यवस्था होनी चाहिए. अस्पताल में तीन फेज लाइन की आवश्यकता है. किंतु थाना रोड के निकट लगे ट्रांसफारमर से ही अस्पताल को लाइन दे दिया गया है. परिणाम स्वरूप विद्युत आपूर्ति मात्र दस से बारह घंटे ही हो पा रही है. साथ ही वोल्टेज भी काफी लो रहता है. अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण अस्पताल में रखे कई जीवन रक्षक दवाइयां खराब हो रही हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निदेश कुमार का कहना है कि अलग ट्रांसफारमर के लिए विभाग को एक साल पूर्व आवेदन व पैसा दिया गया था. किंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. कहा कि रेफरल अस्पताल में अन्य प्रखंडों के लिए भी दवा रखे जाते हैं. जिन्हें सुरक्षित रखना मुश्किल हो जा रहा है. बताया कि एआरएवी, चेचक की दवा, टेटनस का इंजेक्शन, टीबी आदि की दवा शामिल है. उक्त दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए 18 घंटे बिजली की आवश्यकता है. फ्रेंचाइजी कार्यालय का घेराव करनेवालों में रामानंद शाफी, जगदीश मिश्रा, सावन कछुवा, विजय असूर, एतवा उरांव, रवींद्र कुमार सिंह, टुना कुमार, दुर्गा प्रधान, वकील अहमद आदि शामिल हैं. 15 दिनों में ट्रांसफारमर लगेगा: इइविद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू का कहना है कि रेफरल अस्पताल में ट्रांसफारमर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 15 दिनों के अंदर ट्रांसफारमर लगा दिया जायेगा. कहा कि रेफरल अस्पताल में उत्पन्न विद्युत समस्या से वह वाकिफ हैं, इसके लिए प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें