11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::8::: चौथा दिन : 311 उम्मीदवारों ने परचा भरा

लीड ::8::: चौथा दिन : 311 उम्मीदवारों ने परचा भरा 29 गुम 11 में पालकोट में नामांकन करने जाते प्रत्याशी29 गुम 12 में नामांकन करते जिप प्रत्याशी महावीर29 गुम 13 में गुमला में मुखिया का नामांकन29 गुम 14 में एसडीओ कार्यालय में पंसस का नामांकन29 गुम 15 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी29 गुम 16 से […]

लीड ::8::: चौथा दिन : 311 उम्मीदवारों ने परचा भरा 29 गुम 11 में पालकोट में नामांकन करने जाते प्रत्याशी29 गुम 12 में नामांकन करते जिप प्रत्याशी महावीर29 गुम 13 में गुमला में मुखिया का नामांकन29 गुम 14 में एसडीओ कार्यालय में पंसस का नामांकन29 गुम 15 में नामांकन करने जाते प्रत्याशी29 गुम 16 से 25 तक नामांकन किये प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस के लिए 311 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर (शुक्रवार) निर्धारित है. अब प्रत्याशियों में पहले नामांकन कराने की होड़ लगी है. जिला परिषद : 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल कियागुमला प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद के 11 व पालकोट प्रखंड से तीन प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. गुमला निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष गुमला से सिरिल टोप्पो, नगमा फिरदौस, महावीर उरांव, देवीका भगत, निशा कुमारी भगत, अजीत साहू, अमित एक्का, राजनारायण नाग, बसंत गोप, सुमित्रा देवी व इंदु देवी तथा पालकोट से सुबोध लकड़ा, प्रदीप सोरेंग व इलियस केरकेट्टा ने परचा दाखिल किया. मुखिया : गुमला व पालकोट में 71 नामांकन गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए 47 तथा पालकोट में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सरोज एनी तिर्की के समक्ष 24 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. गुमला में फसिया से सनियारो मिंज, नवाडीह से प्रतिमा कुमारी, टोटो से दिनेश उरांव, अरमई से सुमित्रा कुमारी, कलिगा से गीता देवी, फोरी से गुड़िया उरांव, कोटाम से सरस्वती देवी, असनी से सुनील वासुदेव उरांव, फोरी से मुनी देवी, वृंदा से पुनई उरांव, कलिगा से सुनीता देवी, नवाडीह से पूर्णिमा उरांव, कलिगा से राधिक देवी, करौंदी से निर्मला मिंज, अरमई से लक्ष्मी देवी, कुलाबिरा से पायल देवी, घटगांव से जयराम इंदवार, मुरकुंडा से आशा देवी, घटगांव से वीरेंद्र किंडो, कुम्हरिया से दिलीप उरांव, तेलगांव से सरोज देवी, कलिगा से कांति देवी, कुम्हरिया से सुरेश तिर्की, नवाडीह से मंजू उरांव, कोटाम से अनिता टोप्पो, कुलाबिरा से ललिता डुंगडुंग, फोरी से कमला देवी, कुम्हरिया से सागर भगत, मुरकुंडा से बिंदेवर तिर्की, सिलाफारी से छोटेया पहान, घटगांव से चमरू उरांव, डुमरडीह से बिरसमनी उरंाव, आंजन से अजय उरंाव, खरका से फूलतिा उरांव, आंजन से भैयाराम उरांव, कुलाबिरा से अंकिता देवी, कोटाम से अनिता उरांव, डुमरडीह से लालो उरांव, खरका से लीला देवी, अंबोवा से कैलाश उरांव, खरका से सीतामुनी उरांव, बसुआ से बालचंद उरांव, कलिगा से सुनीता देवी, फोरी से मानकी देवी, मुरकुंडा से सुखदेव भगत, कोटाम से सोनम देवी व नवाडीह से मंजू टोप्पो तथा पालकोट प्रखंड में बंगरू से एडमन सोरेंग, लक्ष्मण बड़ाइक, पूनम एक्का, कमलेश बारला, नाथपुर से फूलमनी देवी, रीता देवी, तपकारा से जेरोम केरकेट्टा, हाबिल लकड़ा, कुलुकेरा से बीदन गुड़िया, बिलिंगबीरा से मायावती देवी, दक्षिणी पालकोट से निमरोज एक्का, विजय खडि़या, कोलेंग से सुषमा केरकेट्टा, उत्तरी पालकोट से सीतामुनी तिग्गा, डहुपानी से प्रतिमा देवी, सुषमा देवी, उमड़ा से अलिना केरकेट्टा, भगवती देवी, बागेसेरा से मेहंदी देवी, बुधमनी लकड़ा, झिकिरमा से ज्योति लकड़ा, शांति कुल्लू व टेंगरिया से पुरुषोत्तम कुजूर ने परचा दाखिल किया है. पंसस : गुमला से 36 व पालकोट से 12 ने परचे भरे पंचायत समिति सदस्य के लिए गुमला प्रखंड क्षेत्र से 36 और पालकोट प्रखंड क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष कोटाम से शंकर उरांव, कोटाम से सुधवा भगत, टोटो से नीतू देवी, अरमई से मकसीमा देवी, फोरी से अनिल गोप, कुम्हरिया से एतवा उरांव, कोटाम से लालसाय कुमार भगत, राजकुमार भगत, तेलगांव से गोवर्द्धन सिंह, टोटो से गलशन बीवी, फोरी से रविंद्र लकड़ा, फसिया से विजय कुमार सिंह, मुरकुंडा से सुमति इंदवार, कतरी से रूबाना प्रवीण, शेख साजिदा बीवी, कोटाम से सुरेश बड़ाइक, टोटो से प्रमिला देवी उरांव, तेलगांव से सुनील साहू, फोरी से माघिया उरांव, मुरकुंडा से वीणा कुमारी, खरका से श्याममणि देवी, घटगांव से नारायण एक्का, असनी से लीलावती कुमारी, बसुआ से बचना उरांव, आंजन से बुधमनिया उरांइन, कसिरा से फूलेश्वरी देवी, कुम्हरिया से जगेश्वर कच्छप, करौंदी से रवि नायक, मुरकुंडा से कांति बिलुंग, वृंदा से शनिचर उरांव, कलिगा से सुनैना टोप्पो, आंजन से सुशांति उरांइन, तेलगांव से दीपक बाड़ा, आंजन से करमा उरांव, खरका से कामिनी भगत व कुलाबिरा से तिजमोहन महली तथा पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लिए बसिया में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार के समक्ष तपकारा से संतोष लकड़ा, उमड़ा से धर्मा गोप, डहुपानी से पोलिना कुजूर, कोलेंग से शंकर साव, झिकिरमा से बंडा पहान, उमड़ा से श्रवण ओहदार, बिलिंगबीरा से राजेश लकड़ा, टेंगरिया से गीता देवी, बंगरू से बसंत लकड़ा, बागेसेरा से कुंवर चीक बड़ाइक, उमड़ा से बसंत सिंह व पालकोट उत्तरी से मंजूला मिंज ने परचा दाखिल किया है. वार्ड सदस्य : गुमला से 118 व पालकोट से 54 भरेपालकोट में वार्ड सदस्य के विभिन्न वार्डों से 54 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. वहीं गुमला प्रखंड से कुल 118 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.प्रथम व द्वितीय चरण के लिए 274 पत्र बिकेगुमला. जिप सदस्य, मुखिया, पंसस और वार्ड के लिए गुरुवार को कुल 198 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इसमें प्रथम चरण के चुनाव के लिए 179 और द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 19 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. प्रथम चरण के लिए जिला परिषद के तीन, मुखिया के 19, पंसस के 30 तथा वार्ड के लिए गुमला से 117 व पालकोट से 76 नामांकन पत्र बिके. जबकि दूसरे चरण के लिए जिला परिषद के चार और पंसस के 15 नामांकन पत्र बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें