29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::: चुनाव ड्यूटी में डॉक्टर, ओपीडी ठप

लीड :::: चुनाव ड्यूटी में डॉक्टर, ओपीडी ठप 29 गुम 1 में ओपीडी में ताला लगाते कर्मचारी व इंतजार करते मरीज29 गुम 2 में निजी क्लीनिक जाते मरीज29 गुम 3 में बिना इलाज कराये लौटे कैदीप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल, गुमला के अधिकांश डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है. इस कारण गुरुवार […]

लीड :::: चुनाव ड्यूटी में डॉक्टर, ओपीडी ठप 29 गुम 1 में ओपीडी में ताला लगाते कर्मचारी व इंतजार करते मरीज29 गुम 2 में निजी क्लीनिक जाते मरीज29 गुम 3 में बिना इलाज कराये लौटे कैदीप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल, गुमला के अधिकांश डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है. इस कारण गुरुवार को ओपीडी तीन घंटे बंद रहा. दूर से आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. डॉक्टरों का घंटों इंतजार करने के बाद मरीज लौट गये. कई मरीज मजबूरन निजी क्लीनिक में जाकर इलाज कराया. अस्पताल में सिर्फ डीएस राज कुमार बेक व महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कच्छप उपस्थित थीं. मरीजों की शिकायत पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने अस्पताल जाकर देखा तो पाया कि ओपीडी में ताला लटका हुआ था. जबकि ओपीडी कक्ष के बाहर मरीज बैठ कर चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे. अस्पताल की प्रशासक सुभाषिनी चंद्रिका ने कहा कि मुझे नहीं पता, आप डीएस से पूछें. जब चिकित्सकों से पूछा गया तो कहा कि कार्मिक कोषांग द्वारा जारी पत्र में मतदान कार्य में प्रशिक्षण के लिए सभी चिकित्सकों को शामिल होने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र में यह अंकित है कि प्रशिक्षण की तिथि समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी. इसी वजह से सभी चिकित्सक प्रशिक्षण में चले गये हैं. क्या कहते हैं मरीजअस्पताल पहुंची मोकरो निवासी बोदो देवी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ओपीडी बंद होने की सूचना कहीं नहीं चिपकाया गया है. जबकि ओपीडी परचा काट कर दिया गया है. 9 बजे आये है. एक घंटे से हैं. कोई चिकित्सक नहीं है. चेटर निवासी पंकज उरांव ने बताया कि वह दो घंटे से ओपीडी परची लेकर इंतजार कर रहा है. गोकुल नगर निवासी वैशाली गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी बंद होने की सूचना लगा देनी चाहिए. टोटो निवासी सहजादी खातून ने डेढ़ माह के पुत्र को दिखाने आयी थी. नवाडीह कासीटोली निवासी करमपाल उरांव ने कहा कि अस्पताल में परची काटने के बाद भी चिकित्सक नहीं बैठे. स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी : सीएससिविल सर्जन डॉ एसएस झा को जब इसकी जानकारी दी गयी तो वे अचंभित हो गये. सीएस ने डीएस से मोबाइल पर बात कर ओपीडी बंद होने का कारण पूछा. सीएस ने डीआरडीए निदेशक रंजना वर्म्मन से चिकित्सकों के प्रशिक्षण की जानकारी ली. निदेशक ने बताया कि गुरुवार को सिर्फ मतदान कर्मी का है. अगर चिकित्सक आये हैं तो उन्हें मैं बीडीओ के माध्यम से सूचना देकर ड्यूटी में जाने के लिए कहती हूं. सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा ठप नहीं रहेगी. अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें