35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया : गुमला से 61 व पालकोट से 21 ने परचा डाला

गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए कुल 61 मुखिया उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. वहीं पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लिए 21 ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पालकोट सरोज एनी तिर्की के समक्ष परचा दाखिल किया है. गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए वृंदा पंचायत से ललिता […]

गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए कुल 61 मुखिया उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है.
वहीं पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लिए 21 ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पालकोट सरोज एनी तिर्की के समक्ष परचा दाखिल किया है. गुमला प्रखंड क्षेत्र के लिए वृंदा पंचायत से ललिता उरांइन, कुम्हरिया से टोपनो उरांव, पुगु से बुधु टोप्पो, कोटाम से करमशीला देवी, अरमई से सुनीता केरकेट्टा, आंजन से प्रतीमा देवी, पुगु से इरकन लकड़ा, अरमई से हीरा देवी, डुमरडीह से माधुरी मिंज, करौंदी से पंचू उरांव, कलिगा से सुनीता खाखा, नवाडीह से सुशीला तिर्की, टोटो से सुनील तिर्की, घटगांव से फिलमोन टोप्पो, कुम्हरिया से अमरमनी उरांव, करौंदी से अजीत उरांव, घटगांव से मनीता टोप्पो, तेलगांव से पूनम देवी, करौंदी से महीप उरांव, टोटो से अनिल उरांव, आंजन से घुड़ा उरांव, असनी से महाप्रसाद उरांव, करौंदी से बपोती उरांव, असनी से मंगरा महली, सिलाफारी से विजय उरांव, खरका से सीतामनी उरांव, बसुआ से विजय भगत, खरका से आशा उरांइन, कलिगा से ललिता देवी, करौंदी से चामा उरांव, कुलाबीरा से असमती देवी, घटगांव से मरियम तिर्की, असनी से अनिल कुजूर, कलिगा से शांतिना देवी, मुरकुंडा से बिंदेश्वर पूजार, अंबोवा से प्रेमिका उरांव, फोरी से गायत्री देवी, कुम्हरिया से मनोहर उरांव, कतरी से मीना भगत, कुलासीरा से जीतनी देवी, डुमरडीह से कुमुद एक्का,
अरमई से मेरी अन्ना लकड़ा, सिलाफारी से बंधु उरांव, कोटाम से ज्योति खलखो, करौंदी से कृष्णा उरांव, नवाडीह से बासमनी बेक, घटगांव से चंद्रमोहन सिंह, कसिरा से फूलमनी कुल्लू, अंबावा से सुशीला टेटे, बसुआ से सोमा उरांव, वृंदा से तुलसी उरांव आंजन से मुखदत सिंह, नवाडीह से गीता देवी, बसुआ से बुधमनी कुमारी, टोटो से भैयाराम उरांव, घटगांव से महादेव उरांव, फसिया से चंद्रवती देवी, करौंदी से गणेश उरांव, कसिरा से सुशीला सोरेंग, तेलगांव से माया कुजूर व टोटो पंचायत से गीता देवी ने परचा दाखिल किया.
जबकि पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लिए बिलिंगबीरा पंचायत से सुनील खडि़या, बघिमा से बेरनादेत लकड़ा, मनपरण चीक बड़ाईक, संतोष टेटे, दक्षिणी पालकोट से जीतेंद्र मुंडा, मंगल मुंडा, पतकारा से सुरीला डुंगडुंग, जगेश्वर चीक बड़ाइक, सुशील उरांव, टेंगरिया से प्रेमचंद उरांव, आनंद बड़ाइक, उमड़ा से सुशांति मिंज, झिकिरमा से शिरामनी लकड़ा, शोभा कुल्लू, बंगरू से इग्नेसिया लकड़ा, नाथ से सावित्री कुमारी बाड़ा, मंजूला बाखला, कुलूकेरा से मनोनीत लकड़ा, उत्तरी पालकोट से पूनम देवी, लीली रश्मि उरांइन व बागेसेरा पंचायत से संगीता देवी ने परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें