काउंसेलिंग में भाग लिये 64 अभ्यर्थी 28 गुम 27 में काउंसेलिंग में डीसी व अन्य अधिकारीगुमला. शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों का बुधवार को विकास भवन के सभागार में काउंसेलिंग हुआ. इसमें 64 अभ्यर्थी भाग लिये. इसमें वर्ग एक से पांच तक में नन पारा में 38, पारा में 18 व वर्ग छह से आठ तक में नन पारा में आठ अभ्यार्थी भाग लिये. इसमें पारा में एक भी कंडीडेट भाग नहीं ले सके. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र पहुंच कर काउंसेलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की. काउंसेलिंग की व्यवस्था को देखा. डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि अभी भी कई सीट खाली रह गया है.प्रतिवेदन जमा करने का निर्देशगुमला. डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने सभी स्कूल के एचएम से कीट की राशि का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिये हैं. कहा कि सभी स्कूल के छात्रों के लिए जूता, मोजा व अन्य सामानों की खरीद की जायेगी. इसके लिए विभाग को पैसा प्राप्त हो गया है. इसलिए स्कूल के एचएम सभी छात्रों की संख्या की पूरी जानकारी देते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करें. जिससे सामग्री खरीदने के लिए पैसा उपलब्ध कराया जा सके. छात्र का बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है. साथ ही जिस छात्र की उपस्थिति स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक है, उसे ही कीट दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
काउंसेलिंग में भाग लिये 64 अभ्यर्थी
काउंसेलिंग में भाग लिये 64 अभ्यर्थी 28 गुम 27 में काउंसेलिंग में डीसी व अन्य अधिकारीगुमला. शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों का बुधवार को विकास भवन के सभागार में काउंसेलिंग हुआ. इसमें 64 अभ्यर्थी भाग लिये. इसमें वर्ग एक से पांच तक में नन पारा में 38, पारा में 18 व वर्ग छह से आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement