29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6:::: बगैर सुविधा के चुंगी वसूलना गलत : टेंपो यूनियन

:6:::: बगैर सुविधा के चुंगी वसूलना गलत : टेंपो यूनियन फोटो- एलडीजीए-1 बैठक में यूनियन के लोग, एलडीजीए-2 मौजूद टेंपो चालक. लोहरदगा. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ एवं जिला टेंपो चालक मालिक संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रंथु साहू की अध्यक्षता में कुंजलाल स्मृति भवन में हुई. बैठक में चालकों के साथ हो […]

:6:::: बगैर सुविधा के चुंगी वसूलना गलत : टेंपो यूनियन फोटो- एलडीजीए-1 बैठक में यूनियन के लोग, एलडीजीए-2 मौजूद टेंपो चालक. लोहरदगा. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ एवं जिला टेंपो चालक मालिक संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रंथु साहू की अध्यक्षता में कुंजलाल स्मृति भवन में हुई. बैठक में चालकों के साथ हो रही समस्या पर चर्चा की गयी. बैठक में नगर पर्षद द्वारा बगैर सुविधा के चुंगी वसूली पर नराजगी व्यक्त की गयी. जिले में नगर पर्षद द्वारा 15 रुपये चुंगी दर भी बहुत ज्यादा है. ऑटो चालकों द्वारा स्टेशन में 10 रुपये एवं जिला परिषद के नाम पर कुडू एवं भंडरा में बगैर सुविधा के चुंगी वसूली की जाती है, जिससे चालकों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण होता है. जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद द्वारा चालकों को कई आश्वासन दिये जाने के बावजूद उन्हेें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. बैठक में मनोज साहू, तौहिद अहमद, संतोश सोनी, आसिफ इकबाल, उमेश साहू, इस्लाम खान, इफतेखार आलम, राजू साहू, बजरंग साहू ,सहबाब खलीफा, गणेश लोहरा, अमर साहू, शशि साहू, महबूब अंसारी, मो मुस्ताख, सददाम अंसारी, टिंकू वर्मा, विष्णु, शीतल, शिव , संजय , हेमंत, अजित, राजा, राहुल, सोनू, विनोद साहू, शिव कुमार भगत, श्याम उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें