लीड ::10:::: भरनो में विलिवर्स चर्च का उदघाटन 28 गुम 5 में इसी चर्च का उदघाटन किया गया28 गुम 6 में अतिथियों का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के हरिजन मोहल्ला में नवनिर्मित विलिवर्स चर्च का बुधवार को उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि चर्च के राज्य सचिव फादर आइसेक पटेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर चर्च का उदघाटन किया. चर्च में पवित्र जल का छिड़काव किया गया. फादर आइसेक ने कहा कि आज इस क्षेत्र के लिए नया दिन है. इस क्षेत्र में बदलाव व धार्मिक विश्वास को मजबूत करने के लिए चर्च का उदघाटन किया गया है. आज खुशी है. इस भवन का निर्माण लोगों के सहयोग से हुआ है. इसके एक एक ईंट लोगों के पैसे से खरीदा गया है. आप सभी इस चर्च की धार्मिकता को मजबूत करें. कहा कि भरनो प्रखंड में वर्ष 2009 से पास्टर नूतन तिग्गा प्रभु की आराधना कर रहे हैं. इन्हीं की अगुवाई में आज चर्च की स्थापना की गयी. उन्होंने प्रभु के वचन को लोगों को सुनाया. आज से इस चर्च में प्रार्थना होगी. कार्यक्रम में चर्च के प्राचार्य जयसन कुमार, फादर सोमनाथ ओनागा, फादर सरोज कुमार, फादर सतीश, पास्टर नूतन तिग्गा, फादर राजेश केरकेट्टा सहित कई लोग थे. इससे पहले अतिथियों का स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
BREAKING NEWS
लीड ::10:::: भरनो में विलिवर्स चर्च का उदघाटन
लीड ::10:::: भरनो में विलिवर्स चर्च का उदघाटन 28 गुम 5 में इसी चर्च का उदघाटन किया गया28 गुम 6 में अतिथियों का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड के हरिजन मोहल्ला में नवनिर्मित विलिवर्स चर्च का बुधवार को उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि चर्च के राज्य सचिव फादर आइसेक पटेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर चर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement