18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज : चुनाव से पहले चैनपुर में शराबबंदी अभियान

गुड न्यूज : चुनाव से पहले चैनपुर में शराबबंदी अभियान 26 गुम 12 में नशापान के खिलाफ बैठक करतेप्रतिनिधि, गुमला.उग्रवाद से जूझ रहे चैनपुर प्रखंड में परिवर्तन की बयार बह रही है. यह परिवर्तन है नशापान से मुक्ति का. इसमें चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी की भूमिका अहम है, जो चैनपुर के 10 पंचायतों में […]

गुड न्यूज : चुनाव से पहले चैनपुर में शराबबंदी अभियान 26 गुम 12 में नशापान के खिलाफ बैठक करतेप्रतिनिधि, गुमला.उग्रवाद से जूझ रहे चैनपुर प्रखंड में परिवर्तन की बयार बह रही है. यह परिवर्तन है नशापान से मुक्ति का. इसमें चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी की भूमिका अहम है, जो चैनपुर के 10 पंचायतों में नशापान के खिलाफ अभियान छेड़ चुके हैं. इतना ही नहीं, वे गांव गांव में ग्रामीणों से बैठक कर रहे हैं. महिलाओं व युवाओं का सहयोग ले रहे हैं. इसमें अच्छी सफलता मिल रही है. कई इलाकों से हडि़या व दारू की बिक्री बंद हो गयी है. यहां तक कि होटलों में अवैध तरीके से बिकने वाले शराब पर भी पाबंदी लग गयी है. अगर कोई लुके-छिपे शराब बेच रहा है, तो तुरंत पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस पहल की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात की अभी गांव की सरकार का चुनाव है. चुनाव से पहले पुलिस का यह अभियान निश्चित रूप से चुनाव को भी प्रभावित करेगा. लोग हडि़या व दारू में बिक कर नहीं. बल्कि अपने स्वयं विवेक से वोट दे सकेंगे.इन गांवों में हो चुकी है बैठकनशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस के सहयोग से कई गांवों में बैठक हो चुकी है. इनमें सिलफरी, रामपुर, झरगांव, मडईकोना, छतरपुर, प्रेमनगर, बेंदोरा सहित बीस गांव है. इन गांवों में हडि़या व दारू की बिक्री का पुरजोर विरोध हो रहा है. अगर कोई पीना ही चाहता है, तो वह छिपकर पी रहा है. सबसे बड़ी बात की इस अभियान में महिलाएं सबसे जागरूक हैं.अंधविश्वास के खिलाफ लोगसोमवार को चैनपुर के गोरटो के पास शराब बिक्री पर रोकथाम के लिए जनजातिय समुदायों के बीच एक बैठक हुई. मौके पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी उपस्थित थे. शराबबंदी के अलावा अंधविश्वास पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित थानेदार ने लोगों से कहा कि अच्छी पहल के साथ अच्छी शुरूआत हुई है. नशापान के खिलापॅ लोग जागरूक हो रहे हैं. लेकिन अब अंधविश्वास के खिलाफ भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.जनजातीय युवा दिखा रहे हिम्मतसबसे बड़ी बात की इस अभियान में जनजातीय युवा अपनी हिम्मत दिखा रहे हैं. जनजातीय समाज के पंच नवीन कुजूर व जेम्स रोजालिया तिग्गा ने कहा कि थानेदार तो बहुत देंखे. लेकिन ऐसा थानेदार पहली बार देखा, जो किसी समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए इस तरह की पहल किये. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज इस अभियान के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें