गांवों में प्रतियोगिता एकता का परिचायक : डीडब्ल्यूओनवाखानी पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन25 गुम 21 में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करतीं डीडब्ल्यूओ.प्रतिनिधि, रायडीहनवाखानी पर्व पर रविवार को रायडीह के ऊपरखोर चर्च मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि साहेबगंज की डीडब्ल्यूओ ललिता मिंज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन एकता का परिचायक है. इससे लोगों में मेल-मिलाप, आपसी सद्भाव व भाईचारगी बढ़ती है. बच्चों के बीच बैलून फोड़, 100 मीटर रेस, मेंढ़क रेस, सुई धागा रेस, रस्साकस्सी सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर अनूप फ्रांसिस कुजूर, रंजन मिंज, दीपक मिंज, जोसेफ बेक, प्रकाश कुजूर, विनोद लकड़ा, जस्टिन तिर्की, राजेश कुजूर, विक्की रंजना मिंज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
गांवों में प्रतियोगिता एकता का परिचायक : डीडब्ल्यूओ
गांवों में प्रतियोगिता एकता का परिचायक : डीडब्ल्यूओनवाखानी पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन25 गुम 21 में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करतीं डीडब्ल्यूओ.प्रतिनिधि, रायडीहनवाखानी पर्व पर रविवार को रायडीह के ऊपरखोर चर्च मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि साहेबगंज की डीडब्ल्यूओ ललिता मिंज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement