लीड-फ्लैग- मांझाटोली चर्च में नवाखानी पर्व मनाया गया, फादर जॉन ने कहा हेडिंग- परमेश्वर से मिली है यह धरती लोगों ने पहला अन्न ईश्वर को समर्पित किया25 गुम 8 में मिस्सा पूजा कराते पुरोहित25 गुम 9 में प्रवेश नाच प्रस्तुत करते बच्चे25 गुम 10 में कार्यक्रम में उपस्थित ख्रीस्त विश्वासीप्रतिनिधि, रायडीह(गुमला)रायडीह प्रखंड के मांझाटोली चर्च में रविवार को नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर चर्च परिसर में पवित्र मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में इसाई धर्मावलंबी भाग लिये. सभी लोगों ने धरती से उपजे पहले अन्न के दाने को प्रभु को समर्पित किया. लोगों ने आनेवाले वर्ष में अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. पुरोहितों द्वारा ईश्वर को धन्यवाद भी दिया गया. मुख्य अधिष्ठाता के रूप में फादर जॉन डुंगडुंग मौजूद थे. उनकी अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. मौके पर फादर जॉन ने कहा कि आज रोटी व दाखरस जो ग्रहण करेगा. वह अनंत काल तक जीवित रहेगा. ऐसा प्रभु ने कहा है. यह धरती परमेश्वर से मिली है. इसलिए इससे जो भी अन्न व धन उपजता है. उसका पहला हिस्सा हम प्रभु को अर्पित करते है. इसी दिन को हम नवाखानी के रूप में मनाते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी परिवारिक, सामाजिक के साथ धार्मिक जीवन जीये. ईश्वर आपके हर दुख को दूर करेगा. आप अपने परिवार में खुशहाल रहे. इसके लिए ईश्वर से आप सभी प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन के महत्व को समझते हुए ईश्वर पर विश्वास करें. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोयर दल ने प्रभु के भक्तिमय गीत व भजन प्रस्तुत किया. बच्चों ने प्रवेश नाच व गान के साथ पुरोहितों को वेदी तक पहुंचाया. इसके बाद पूजा हुआ. मौके पर फादर एडवर्ड लकड़ा, फादर बरथलोमी मिंज, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर इंग्नासियुस मिंज, सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर स्वाती सहित सैकड़ों धर्मावलंबी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड-फ्लैग- मांझाटोली चर्च में नवाखानी पर्व मनाया गया, फादर जॉन ने कहा
लीड-फ्लैग- मांझाटोली चर्च में नवाखानी पर्व मनाया गया, फादर जॉन ने कहा हेडिंग- परमेश्वर से मिली है यह धरती लोगों ने पहला अन्न ईश्वर को समर्पित किया25 गुम 8 में मिस्सा पूजा कराते पुरोहित25 गुम 9 में प्रवेश नाच प्रस्तुत करते बच्चे25 गुम 10 में कार्यक्रम में उपस्थित ख्रीस्त विश्वासीप्रतिनिधि, रायडीह(गुमला)रायडीह प्रखंड के मांझाटोली चर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement