10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… डायन बिसाही में नि:शक्त वृद्ध की हत्या, पत्नी घायल

जी… डायन बिसाही में नि:शक्त वृद्ध की हत्या, पत्नी घायल : गुरदरी थाना के तेवरपानी गांव की घटना.: ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद हत्या की.24 गुम 14 में मृतक के परिजन जानकारी देतेप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित तेवरपानी गांव में ग्रामीणों ने सतलू मुंडा (70 वर्ष) की टांगी से काट कर हत्या […]

जी… डायन बिसाही में नि:शक्त वृद्ध की हत्या, पत्नी घायल : गुरदरी थाना के तेवरपानी गांव की घटना.: ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद हत्या की.24 गुम 14 में मृतक के परिजन जानकारी देतेप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला).बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित तेवरपानी गांव में ग्रामीणों ने सतलू मुंडा (70 वर्ष) की टांगी से काट कर हत्या कर दी. वहीं उसकी पत्नी सीटी मुंडाइन को अधमरा कर दिया. सीटी का इलाज गांव में ही चल रहा है. डायन बिसाही का आरोप लगा कर मारा गया है. सतलू हाथ व पैर से विकलांग था. घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है. लेकिन देर से सूचना मिलने के कारण नक्सली इलाका के डर से पुलिस दूसरे दिन शनिवार की सुबह गांव पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. इस संबंध में मृतक की बहू कुमारी सरास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने गांव के ही लहरू मुंडा, अनिल मुंडा व सबीन मुंडा के अलावा अज्ञात पांच छह लोगों को आरोपी बनायी है. परिजनों के अनुसार हत्या के सभी आरोपी गांव में हैं.बैठक करने के बाद मारा हैमृतक का भाई बुधन मुंडा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को कुछ लोग सतलू के घर पहुंचे. उसे बुलाकर हरि यादव के घर ले गये. वहीं पास गांव के कुछ लोग बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद सभी लोग हडि़या पीये. इसके बाद सतलू पर डायन बिसाही कराने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. सतलू वहां से भागने लगा. लेकिन एक हाथ व एक पैर से विकलांग होने के कारण वह भाग नहीं सका और गिर गया. तभी आरोपियों ने उसे टांगी से काट दिया. इसके बाद सभी आरोपी पुन: सतलू के घर पहुंचे और सीटी मुंडाईन को मारने के लिए खोजने लगे. लोगों के गुस्सा को देखते हुए सीटी मुंडाईन को उसके नातियों ने छिपा दिया. इसके बावजूद गुस्साये लोग उसे खोजकर निकाले और टांगी से मारकर घायल कर दिया.शव रातभर गांव में पड़ा रहासतलू की हत्या की सूचना के बाद उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे. उस समय सभी आरोपी टांगी लेकर वहीं पास खड़े थे. आरोपियों ने सतलू के परिजनों को भी मारने के लिए डराया. इस कारण डर से कोई कुछ नहीं बोला. देर शाम को परिजन गुरदरी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिये. रातभर शव गांव के बीच में पड़ा रहा. आरोपी यह कहकर गांव में जमे हुए हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा.डायन बिसाही में वृद्ध सतलू की हत्या की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को पकड़ने में जुट गयी है. जल्द आरोपी पकड़े जायेंगे.पीएन बिरूवा, थानेदार, गुरदरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें