23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… सामाजिक, नैतिक व धार्मिक जीवन अपनायें : फा मेलक्योर

जी… सामाजिक, नैतिक व धार्मिक जीवन अपनायें : फा मेलक्योर चैनपुर प्रखंड के केडेंग पल्ली, बिशुनपुर व भेलवाताला में धूमधाम से मनाया गया नवाखानी पर्व.23 गुम 3 में फा मेलक्योर व कपिल को वेदी तक ले जाते व उपस्थित लोग23 गुम 4 में नवाखानी पर्व पर मिस्सा पूजा कराते फादर कपिल व मेलक्योरप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला).चैनपुर प्रखंड […]

जी… सामाजिक, नैतिक व धार्मिक जीवन अपनायें : फा मेलक्योर चैनपुर प्रखंड के केडेंग पल्ली, बिशुनपुर व भेलवाताला में धूमधाम से मनाया गया नवाखानी पर्व.23 गुम 3 में फा मेलक्योर व कपिल को वेदी तक ले जाते व उपस्थित लोग23 गुम 4 में नवाखानी पर्व पर मिस्सा पूजा कराते फादर कपिल व मेलक्योरप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला).चैनपुर प्रखंड के केड़ेंग पल्ली में नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर चर्च में मिस्सा पूजा हुआ. वहीं बिशुनपुर व भेलवाताला में भी पर्व को लेकर उत्साह देखा गया. केडेंग चर्च में आयोजित मिस्सा पूजा के मुख्य अधिष्ठाता फादर कपिल व सहयोगी में फादर मेलक्योर तिर्की थे. लोगों ने पहला अन्न ईश्वर को समर्पित किया. फादर मेलक्योर ने नवाखानी पर्व के महत्व के बारे में लोगों को समझाया. उन्होंने फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिये. धरती की उपज के पहले अन्न को ईश्वर को समर्पित करें. इससे ईश्वर हमारे हर सुख दुख में साथ रहते हैं. उन्होंने ख्रीस्त विश्वासियों से कहा कि आप सामाजिक, नैतिक व धार्मिक जीवन को अपनाये. सदा परिवार के साथ रहें. ईश्वर सदा आपको परिवार के साथ देखना चाहते हैं. फादर कपिल ने धन्यवाद विनती पढ़ते हुए फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिये. उन्होंने सभी ख्रीस्त विश्वासियों को पारिवारिक, सामाजिक, नैतिक व धार्मिक जीवन के लिए प्रोत्साहित किये. मौके पर प्रभु के भक्तिमय गीत व भजन का संचालन हर्राडीपा गांव के लोगों द्वारा किया गया. वेदी का श्रृंगार सिस्टर चार्लेस व टीम द्वारा किया गया. केड़ेंग के अलावा बिशुनपुर व भेलवाताला में भी नवाखानी पर्व पर समारोह हुआ. यहां फादर जुस्टीन की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें