गुमला : केओ कॉलेज, गुमला के प्राचार्य स्व शशिभूषण के शवयात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. छोटे बेटे कुमार अभिनव ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडे, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डीएसपी कपिंदर उरांव, सीओ सुनील चंद्र के अलावा कई लोग भाग लिये. अंतिम संस्कार के बाद कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा की गयी.
शिक्षकों ने बताया कि कॉलेज 18 नवंबर तक बंद रहेगा. लेकिन इस दौरान कार्यालय खुला रहेगा. सिर्फ बीएड में नामांकन की तिथि 16 से 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है.प्रो. खलखो को फोन में धमकीकॉलेज के प्रोफेसर एजे खलखो को अज्ञात लोगों ने फोन पर धमकी दी है. श्री खलखो ने बताया कि फोन पर धमकी मिल रही है कि हत्या में मैं भी शामिल था. इससे मैं व मेरा परिवार डरा हुआ है. मुझे प्राचार्य के पद का लोभ नहीं है.
मैं व्याख्याता के पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हूं. स्थायी सुरक्षा मिले : कुलपतिकुलपति रमेश पांडेय ने प्राचार्य के परिवार को स्थायी सुरक्षा देने व कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रशासन से कहा है. उन्होंने कहा है कि यह घटना पूरे राज्य को झकझोर दिया है, सुरक्षा जरूरी है.हॉस्टल की घेराबंदी होगी : डीसीडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि हॉस्टल की घेराबंदी होगी. उसकी निकास द्वार अलग होगा. फंड नहीं है. फिर भी फंड जुगाड़ कर एक सप्ताह के अंदर घेराबंदी करेंगे. प्राचार्य की हत्या छोटी बात नहीं है. दोषी नहीं बचेंगे.