गुमला : गुमला जिले को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को झामुमो ने धरना दिया. धरना के बाद सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. धरना की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति है. किसानों ने फसल लगाया था, लेकिन पानी नहीं मिलने से फसल मर गया. किसानों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. पलायन शुरू हो गया है. किसानों ने लोन लेकर खेती किया है.
उनके लोन को माफ करने की जरूरत है. श्री तिर्की ने आदिवासी बहुल गुमला जिले में राहत कार्य शुरू करने की मांग की है. मौके पर रंजीत सिंह, जगदीश साहू, मनोज तिर्की, आनंद एक्का, वीरेंद्र, बिंदेश्वर, वाल्टर, निमील, नेम्हस, पास्कल, मांदेस्तुस, वीरेंद्र सिंह, जेबियर, फ्रेडेन, विलसन, जुवेल, राजेश, रूबेन, गंभीर, मनोरंजन, आनंद, पिंगल, अनुप, वीरेन, रूडोल्फ, प्रकाश, जेम्स तिर्की, हरि ओम, अनुप, फरदीनंद, कोमल, थदेयुस, आलोक, अमित, चोन्हास सहित कई लोग थे.