गुमला : शहर के एसएस बालक हाई स्कूल के गली में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रविवार की रात को खिड़की का ग्रिल काट कर चोरी की गयी है. इस संबंध में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक साधुचरण केराई ने केस दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि बैंक में रखा एक लैपटॉप, कैशियर के पर्स में रखा 12 हजार रुपये नकद व एक पंखा की चोरी हुई है. जिस समय चोरी हुई, चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का सीपीयू बंद कर दिया था. साइरन का तार काटा हुआ था.
चोरों ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दिया है. जिससे वे पकड़े नहीं जायें. बताया जा रहा है कि रात को चोरों ने खिड़की का ग्रिल काट कर अंदर घुसे. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह को जब बैंक के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे तो चोरी का पता चला.मारपीट का केस दर्जगुमला. मुरली बगीचा निवासी रिंकू देवी ने अपनी बड़ी गोतनी स्वाति देवी व उसके पति शत्रुध्न सोनी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना 11 अक्तूबर की है. पति घर पर नहीं था तो दोनों आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की. पति आया तो उसके साथ भी मारपीट की.