करमा की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
गुमला : शहीद बख्तर साय मुंडन सिंह इंडोर हॉल गुमला में शनिवार को झारखंडी नृत्य–गीत व कला संस्कृति के बीच भव्य रूप से करमा पर्व पूर्व संध्या कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम में 21 सांस्कृतिक दलों ने अपने सांस्कृतिक नृत्य का जलवा बिखेरा. सांस्कृतिक दलों के नृत्य को देख कार्यक्रम में उपस्थित लोगों खूब लुत्फ उठाया.
बेहतर नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक कमलेश उरांव ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए करमा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला. विधायक ने कहा कि करमा पर्व विश्व की समृद्धि और शांति का संदेश देता है. विश्व बंधुत्व को बढ़ाता है. साथ ही प्रकृति पूजक त्योहार होने के कारण धरती पर हरियाली का सूचक है.
विशिष्ट अतिथि डीडीसी पुनई उरांव ने कहा कि करमा पर्व के संदेश को अपना कर विश्व में शांति और सौहार्द कायम किया जा सकता है. ऐसे त्योहारों में झारखंड की कला व संस्कृति देखने का मौका मिलता है. कार्यक्रम का संचालन रामावतार उरांव ने की.
इस अवसर पर मुख्य रूप से करमा उरांव, सागर उरांव, जितिया उरांव, प्रदुमन उरांव, कुरा उरांव, महादीप उरांव, विश्वनाथ उरांव, देवराम भगत, कमल उरांव, महेंद्र उरांव, हितेश्वर उरांव, भैयाराम उरांव, रामलाल उरांव, संजय किंडो, फकीरचंद उरांव, गौरी उरांव, ब्रजमोहन उरांव आदि उपस्थित थे.