पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना स्थित पहाड़ टोली झागर टांड़ निवासी हाबील कुजूर की गांव के ही विजय उरांव ने बीती रात लाठी डंडा व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने पालकोट थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया.
उसने थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो को कहा कि मैंने हाबीज कुजूर की हत्या कर दी है. उसने मेरी पांच वर्षीय पुत्री को जान से मारने की धमकी दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि हाबील कुजूर बाजार से घर लौट रहा था, उसी समय उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.