घाघरा : एसएस हाई स्कूल घाघरा के गेट के समक्ष बॉक्साइट लदे ट्रक की चपेट में आने से हाई स्कूल के क्लर्क नंदलाल (नंदू) प्रजापति की मौत हो गयी. घटना के समय नंदलाल प्रजापति लंच के लिए स्कूल से निकल कर पूटो रोड स्थित अपने किराये के मकान में जा रहे थे.
स्कूल से श्री प्रजापति जैसे ही रोड पकड़े थे कि वैसे ही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने से शरीर छत–विछत हो गया. तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक (जेएच08बी9552) को जब्त कर लिया है. नंदलाल प्रजापति दो वर्ष पूर्व एसएस हाई स्कूल में योगदान दिये थे. वे पलामू के तरहसी के रहने वाले थे. शिक्षक की मौत पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षकेतर कर्मचारी गहरे सदमे में हैं. सभी विद्यालय कर्मी उनके परिजनों से लगातार संपर्क में हैं.